Google बताएगा आपकी ट्रेवल हिस्ट्री, जाने क्या है इसको पता करने का तरीका

टेक : Google के पास एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे शानदार फीचर्स हैं जो यूजर्स के बेहद ही काम आते हैं. क्या आपको याद है कि आज से एक, दो या फिर पांच साल पहले आप कहां-कहां गए थे और आपने वहां कितना वक्त बिताया? आप भी कहेंगे कि ये कौन याद रखता है, आपको भले ही याद न हो लेकिन Google को सब पता है. आप भी अगर इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि आप 2 साल पहले कब-कहां गए थे और वहां कितनी देर तक थे तो इस बात का पता लगाना बेहद ही आसान है.

बहुत से लोग इस बात को जानते होंगे कि गूगल आपकी हर एक्टिविटी को ट्रैक करता है, यही वजह है कि आप जहां भी जाते हैं गूगल को इस बात की खबर होती है. अब सवाल यह है कि आखिर हम कैसे इस बात पता लगा सकते हैं? इस बात का पता लगाना इतना भी मुश्किल नहीं है, बस इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

सबसे पहले तो आप लोगों को अपने स्मार्टफोन में Google Maps को खोलना होगा. जैसे ही आप गूगल मैप्स को खोलेंगे, आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ आपकी प्रोफाइल फोटो नजर आएगी.

प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने कुछ ऑप्शन्स खुलकर आएंगे जैसे कि टर्न ऑन Incognito Mode, योर प्रोफाइल, योर टाइमलाइन, लोकेशन शेयरिंग, ऑफलाइन मैप्स आदि.

आप लोगों को Your Timeline ऑप्शन पर टैप करना होगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको Today लिखा नजर आएगा. इसी के साथ एक छोटा सा Arrow बटन दिखेगा, इस एरो बटन पर क्लिक करें.

ऐसे लगाएं गूगल हिस्ट्री का पता

एरो बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कैलेंडर खुलकर आ जाएगा. आप जिस भी दिन की अपनी लोकेशन हिस्ट्री को जानना चाहते हैं बस उस साल, उस महीने और उस तारीख को चुने. उदाहरण के लिए, आपने 1 जनवरी 2023 को चुना तो गूगल मैप्स आपकी पूरी ‘कुंडली’ खोलकर रख देगा कि इस दिन आप कब-कहां गए थे और कितनी देर तक किस लोकेशन पर थे.

Google को कैसे रोकें?

आप भी अगर चाहते हैं कि गूगल को इस बात का पता न चले कि आप कब-कहां गए थे? लेकिन समझ नहीं आ रहा कि आखिर गूगल को कैसे रोका जाए? तो आज हम आपको इस सवाल का भी जवाब बताएंगे. इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

लोकेशन हिस्ट्री को बंद करने के लिए सबसे पहले गूगल मैप्स खोलें. गूगल मैप्स को खोलने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रही प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.

प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा. स्क्रॉल करने पर आपको Maps History ऑप्शन दिखाई देगा.

गूगल लोकेशन हिस्ट्री को कैसे बंद करें?

गूगल मैप्स हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको हिस्ट्री, कंट्रोल और More ऑप्शन दिखेगा. आपको कंट्रोल ऑप्शन पर टैप करना होगा, इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद वेब एंड ऐप एक्टिविटी ऑप्शन में आपको ON लिखा नजर आएगा और इस ऑप्शन के ठीक आगे Turn Off ऑप्शन मिलेगा. आप यहां से गूगल को लोकेशन हिस्ट्री सेव करने से रोक सकते हैं.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त