Kangana Ranaut पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद Supriya Shrinet ने कांग्रेस के खिलाफ जाते माहौल के बीच दी ये सफाई

Kangana Ranaut vs Supriya Shrinet: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टा अकाउंट से एक्ट्रेस कंगना रनौत की एक भद्दी तस्वीर आज शेयर की गई थी. इस पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को जवाब दिया है. हालांकि, सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस पर अपनी सफाई दे दी है.

कंगना रनौत ने सोशल साइट X पर लिखा- एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है.

कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को दिया जवाब

क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक. हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए. हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए. हमें सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए. हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है.

सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने बताया कि किसी ने उनका फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट हैक कर लिया था.

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई:

उन्होंने कहा कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत बात नहीं करती हूं. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त