Raipur: शराब तस्कर पति-पत्नी के साथ 6 गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ 25 लाख का सामान जब्त

तोपचंद, रायुपर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निजात अभियान के तहत मंदिर हसौद टोल नाका के पहले चेकिंग प्वाईंट पर एक बस में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही थी। बस में अंग्रेजी शराब के साथ 1 महिला सहित कुल 6 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 113 नग बॉटल अंग्रेजी शराब, बस, स्वीफ्ट कार और 7 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में पति-पत्नी शामिल है।

कार से करते थे शराब की डिलीवरी

पूरा मामला मंदिर हसौद थानाक्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, ये आरोपी बस में कलकत्ता से उड़ीसा के रास्ते रायपुर में अवैध शराब की तस्करी करते थे। यहां अपनी कार से ग्राहकों तक शराब की डिलीवरी करते थे। निजात अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से रायपुर की ओर आने वाली बस ग्रांड स्लीपर में अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत टोल नाका के पहले चेकिंग प्वाईंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

Read More: Raipur: Amity यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का NSUI ने किया विरोध

इसी दौरान बस को रूकवाकर चेकिंग की गई जिसमें कार्टून में पैक कर शराब पाया गया। बस वाहन चालक एवं कंडक्टर ने पूछताछ में अपना नाम प्रेमाचंद परीडा तथा कैलाश चंद्र नायक होना बताया। अवैध रूप से शराब परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि बनवालीपुर ओडिशा निवासी प्रशांत कुमार बरार के द्वारा बस में रायपुर में देने की बात कही।

कार से भी शराब बरामद

जांच में पुलिस ने गनप्रीत सिंह कौर से पूछताछ की। उसने बताया कि, कलकत्ता निवासी गुड्डू सिंह से ओडिशा के रास्ते प्रशांत कुमार बरार के माध्यम से रायपुर मंगवाकर अपने पति सरणजीत होरा एवं भाई जग साहेब सिंह के माध्यम से ग्राहकों को बिक्री किया जाता था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गनप्रीत सिंह कौर के निशानदेही पर सरणजीत सिंह होरा एवं जग साहेब सिंह को चारपहिया वाहन के साथ पकड़ा गया। चार पहिया वाहन की चेकिंग करने पर वाहन में अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया।

पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 113 बॉटल अंग्रेजी शराब तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग बस वाहन ओ डी/05/ए ई/8429 तथा चारपहिया वाहन स्वीफ्ट कार क्रमांक सी जी/04/एच जे/2749 तथा 07 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 238/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

प्रकरण में अवैध रूप से शराब का सप्लायर कलकत्ता निवासी गुड्डू सिंह फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. कैलाश चंद नायक पिता प्रफुल्ल चंद नायक उम्र 62 वर्ष निवासी आईटोटा थाना उमरपाडा जिला पुरी ओडिशा
  2. प्रशांत कुमार बरार पिता रविन्द्र कुमार बरार उम्र 33 साल निवासी खुरदा थाना बुलोगढ जिला खुरदाराज सोनाखडा ओडिशा
  3. शरणजीत सिंह ऊर्फ अमन होरा पिता स्व0 अमरजीत सिंह होरा उम्र 42 वर्ष निवासी श्रीजी वंद्वावन कालोनी बी-3 चौथा प्लोर अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर जिला रायपुर.
  4. गगनप्रीत सिंह कौर पति अमन ऊर्फ शरणजीत सिंह उम्र 34 साल निवासी श्रीजी वंद्वावन कालोनी बी-3 चौथा प्लोर अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर.
  5. जग साहेब सिंह पिता कवलजीत सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी श्याम नगर प्रीत आटा चक्की के पास तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर.
  6. प्रेमाचंद परीडा पिता इन्द्रमणी परीडा उम्र 65 वर्ष निवासी बनवालीपुर पोष्ट मोहिजीनपुर जिला जयंतसिंह पुरी ओडिशा.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त