छत्तीसगढ़ में खुलेगा 10,000 नौकरियों का पिटारा, मुख्यमंत्री साय की मौजूदगी में होगा ये काम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में आज 10,000 नौकरियों का पिटारा खोलने वाले है। शाम 7 बजे मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य सरकार और देश की बड़ी IT कंपनीज के बीच करार होने वाला है।

आपको बता दें कि नया रायपुर जल्द ही IT सेक्टर के रूप में डेवलप होने वाला है। नया रायपुर के सेक्टर 21 में एक नयी IT इंडस्ट्री तैयार हुई है।

CBD रिटेल कांप्लेक्स कई IT कंपनियों ने अपना वर्क स्पेश तैयार किया है। CBD रिटेल कांप्लेक्स में जिन दो नामचीन IT कंपनियों स्पेस दिया गया है, उससे करीब 10,000 युवाओं प्रत्यक्ष तौर पर नौकरियां मिलेगी। आज शाम राज्य सरकार के साथ इन्ही आईटी कंपनियों का करार होगा।दावा है कि इन कंपनियों के आते ही ना सिर्फ प्रदेश में नौकरियों की बाढ आयेगी, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अन्य सेक्टर में भी ग्रोथ होगा। आज शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नए अवसर खुलने जा रहे हैं आज शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नया रायपुर को आईटी हब बनाने हेतु आईटी कंपनियों को आकर्षक दर पर फर्निश्ड बिल्ड अप स्पेस आवंटित करने जा रही है ।

नवा रायपुर सेक्टर 21 आईटी कंपनियों का हब बनने जा रहा है । कम्पनियों की स्थापना के बाद यहां 10 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के नवा रायपुर अटल नगर को इनोवेशन हब के रूप में विकसित किये जाने के संकल्प एवं मार्गदर्शन में नवा रायपुर अटल नगर में सर्विस सेक्टर उद्योगों को प्रोत्साहन दिये जाने हेतु अनुकूल नीति एवं परिस्थितियों का समग्र विकास किया जा रहा है। इस अनुक्रम में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की संकल्पना को साकार करने हेतु आईटी कंपनियों को आकर्षक दर तथा शर्तों पर फर्निशड बिल्ट-अप स्पेस IT/ITes इकाई स्थापित किये जाने हेतु आबंटित किया जा रहा है।

Read More: Ayesha Khan Video: आयशा खान का ये वीडियो देख लोग बोले- अब तो शर्म कर लो

प्रदेश में युवाओं के लिये रोजगार के नवीन अवसर सृजन किये जाने हेतु प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय IT/ITes कंपनियों को प्रदेश के विभिन्न तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों से भी जोड़ा जा रहा है। तत्संबंध में प्राधिकरण द्वारा IT/ITes कंपनियों में कार्यरत युवाओं को उचित आवासीय सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल से समन्वय भी स्थापित किया गया है।

नवा रायपुर अटल नगर, सेक्टर-21 में प्राधिकरण द्वारा बहुमंजिला रिटेल काम्प्लेक्स तथा कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। उक्त बहुमंजिला काम्प्लेक्स में IT कंपनियों को आबंटन हेतु लगभग 2,80,000 वर्गफीट बिल्ट-अप क्षेत्रफल चिन्हांकित किया गया है। जिसमें IT संबंधित कार्यालयों के संचालन से लगभग 10,000 कुशल रोजगार अवसरों का प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सृजन होगा ।

इस संबंध में प्रथम चरण में प्राधिकरण को 02 कंपनियों (M/s. Square Business Services Pvt. Ltd, Hyderabad, एवं M/s. Radical Minds Technologies Pvt Ltd., New Delhi) से आवेदन प्राप्त हुये हैं। दोनो आवेदकों का कुल वार्षिक टर्न ओवर रू. 110 करोड़ से उपर है, जिनमें वर्तमान में लगभग 6,500 कुशल कर्मचारी IT/ITes संबंधित गतिविधियों में कार्यरत है। आवेदनकर्ताओं द्वारा कुल 90,000 वर्गफीट के बिल्ट-अप हेतु आवेदन प्राप्त हुये है, जिससे लगभग 2,200 कुशल रोजगार के अवसरों का सृजन होना अपेक्षित है।

इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा पुनः आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिसमें M/s. Tele Performance Pvt. Ltd, Gurugram, एवं M/S. HRH Next Services Ltd., Hyderabad से आवेदन अपेक्षित है। उक्त कंपनियों द्वारा लगभग 1,60,000 वर्गफीट में IT/ITes इकाईयों के संचालन हेतु आवेदन किये जाने की संभावना है, जिससे लगभग 3,800 कुशल रोजगार के अवसरों का सृजन होना अपेक्षित है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त