शादी के बाद अपनाएं ये सेक्स स्टेज, पार्टनर हो जाएगी खुश

शादी के बाद लाइफ में कई सारे सरप्राइजेज होते हैं, सेक्स लाइफ भी अलग नहीं है। कई ऐसी भी सिचुएशन आ जाती है जहां सेक्स के लिए टाइम नहीं होता। ऐसे में शादीशुदा कपल्स की सेक्स लाइफ में आने वाले अलग-अलग स्टेज के बारे में जानते है.

हनीमून सेक्स

सेक्स की इस स्टेज में सबकुछ हनी यानी शहद की तरह बेहद मीठा और बेहद रोमांटिक होता है। दोस्त, रिश्तेदार, परिवार और हर तरह की टेंशन से दूर कपल्स लाइफटाइम की यादें बनाने की कोशिश करते हैं। इसे सेक्स लाइफ का गोल्डन पीरियड कहा जा सकता है।

ऑव्यूलेशन सेक्स

शादी के करीब 1-2 साल बाद कपल्स की लाइफ में यह स्टेज आता है जब आप परिवार बढ़ाने यानी बच्चे की प्लानिंग के लिए सेक्स करते हैं। इस दौरान पत्नी के सबसे फर्टाइल दिनों को ध्यान में रखकर सेक्स किया जाता है ताकि गर्भधारण में किसी तरह की दिक्कत न हो। साथ ही कपल्स इस वक्त अलग-अलग सेक्स पोजिशन्स भी ट्राई करते हैं ताकि कन्सीव करना आसान हो जाए।

कितनी देर कर पातें हैं सेक्स?

सर्वे में पूछे गए सेक्स से जुड़े सवाल
सेक्स टॉय बनाने वाली कंपनी की तरफ से करवाए गए एक सर्वे में 432 कपल्स को शामिल किया गया जिन्होंने 2 हजार से ज्यादा सेक्शुअल एनकाउंटर्स किए थे और उनसे उनकी सेक्स लाइफ के बारे में कई तरह के सवाल पूछे गए।

सर्वे के नतीजे बताते हैं कि ज्यादातर कपल्स औसतन महज 12 मिनट तक ही सेक्स कर पाते हैं। हालांकि 12 मिनट का समय बेहद कम लग रहा है और इस सर्वे में इस बात को भी शामिल नहीं किया गया था कि 12 मिनट सिर्फ पेनिट्रेशन का समय है या फिर इसमें फोरप्ले भी शामिल है।

टाइम पर नहीं एक्सपीरियंस पर करें फोकस

इसमें कोई शक नहीं कि आपका रिश्ता बेहतर हो इसके लिए जरूरी है कि आपकी सेक्स लाइफ भी अच्छी और हेल्दी होनी चाहिए। लेकिन लव मेकिंग सेशन के लिए स्पेसेफिक टाइम पर फोकस करने की बजाए आपको अपने सेक्शुअल एक्सपीरियंस को दोनों पार्टनर के लिए प्लेजरेबल बनाने पर फोकस करना चाहिए।

सेकेंड ट्राइमेस्टर सेक्स

जी हां, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पत्नी के गर्भवती होने के बाद भी सेक्स करते हैं। हालांकि प्रेग्नेंसी के दौरान पहली और तीसरी तिमाई में सेक्स करना रिस्की हो सकता है लेकिन अगर प्रेग्नेंसी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है तो दूसरी तिमाही को सेक्स के लिहाज से थोड़ा सेफ माना जाता है।

नो सेक्स स्टेज

बच्चे के जन्म के बाद अक्सर न्यू पैरंट्स की लाइफ में एक ऐसा समय भी आता है जब वे बच्चे की देखभाल में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास जो भी थोड़ा बहुत समय बचता है उसमें उन्हें लगता है कि बस थोड़ा सा आराम किया जाए और नींद ले ली जाए। इस दौरान सेक्स करने की इच्छा करीब-करीब खत्म हो जाती है।

साइलेंट सेक्स

यह सेक्स का वैसा स्टेज होता है जिसमें आप बच्चे को जगाए बिना साइलेंट सेक्स करने की कोशिश करते हैं क्योंकि पैरंट्स टॉडलर को उठाने का रिस्क नहीं उठा सकते।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त