Rahul Kaswan Resigns From BJP: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के चूरू से बीजेपी के सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के इस फैसले से नाराज होकर कस्वां ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बारे में ऐलान किया. राहुल कस्वां के बारे में कहा जा रहा है कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और कांग्रेस उन्हें देवेंद्र झाझरिया के सामने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है. बीजेपी से राहुल कस्वां इस्खुतीफा दे रहे हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी.
राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…..
— Rahul Kaswan (@RahulKaswanMP) March 11, 2024
मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ।
राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।
समस्त भारतीय जनता… pic.twitter.com/Z5gxgu1oGH
राहुल कस्वां अपने इस्तीफे की सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए लिखा. राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ.राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ.
वहीं राहुल कस्वां ने लिखा, समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया. विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें