@सुमित जालान
Sandalwood smuggling in Chhattisgarh: तोपचंद, रायपुर। फिल्म पुष्पा में आपने चंदन तस्करी की कहानी देखी होगी। फिल्म में पुष्पा तो अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ लेकिन छत्तीसगढ़ में रियल पुष्पा गिरफ्तार हुआ है और यह गिरफ्तारी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस ने की है।
Sandalwood smuggling in Chhattisgarh: जीपीएम पुलिस ने दो चंदन तस्करों को पकड़ा है और उनके कब्जे से 90 किलो चंदन लकड़ी जिसकी कीमत 7,20,000 रुपए और एक पिकअप समेत कुल 11,20,000 का सामान बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि, ये तस्कर चंदन की लकड़ी को मध्यप्रदेश से काटकर छत्तीसगढ़ में ऊंचे दाम में बेचने के फिराक में थे।
Read More: CG Crime: पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…
साइबर सेल प्रभारी को मिली थी सूचना
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। साइबर सेल प्रभारी सुरेश कुमार ध्रुव को सूचना मिली थी कि गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारखोह, दर्री के दो लोग चंदन लकड़ी अपने पास रखें हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। साइबर सेल प्रभारी ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में सायबर सेल और थाना प्रभारी गौरेला को तत्काल कार्रवाई करने कहा।
साइबर सेल एवं थाना की टीम ने नाकाबंदी कर टीकर कला तिराहे के पास संदिग्ध वाहन को रोका और चेक किया। चेकिंग के दौरान तीन प्लास्टिक के बोरों में चंदन की लकड़ी पाई गई। आरोपियों ने बताय कि, इस चंदन की लकड़ी को मध्य प्रदेश के भेलवा गांव के पास से चोरी कर लाए थे और यहां उंचे दाम में बेचने के फिराक में थे। पुलिस ने चंदन की लकड़ी और पिकअप को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोटिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक राजेश शर्मा, महेंद्र परस्ते की भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
- जितेंद्र सिंह सराठी पिता भानु सिंह सराठी उम्र 29 साल निवासी पोंडी सेमरहा टोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर हाल मुकाम मुड़ाटोला अंधियार खोह।
- मोतीलाल यादव पिता जमुना प्रसाद यादव उम्र 40 साल निवासी दर्री थाना गौरेला।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें