फिल्म का नाम बस Bade Miyan Chote Miyan, अमिताभ-गोविंदा वाली जबरदस्त कॉमेडी नहीं बल्कि एक्शन से भरा है TEASER

Bade Miyan Chote Miya TEASER : अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर को देखकर साफ हो रहा है कि इसमें अली अब्बास जफर ने वह सबकुछ रखा है, जिसकी दर्शकों को चाह है। एक सामान्य ईद रिलीज से लेकर भव्य एक्शन, हाई ऑक्टेन ड्रामा, भावनाओं का अतिप्रवाह और देशभक्ति की एक मजबूत लहर तक, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर में इन सबकी झलक देखने को मिली है।

निराश हुए लोग

‘बड़े मियां छोटे मियां’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदे थीं, लेकिन टीजर देखने के बाद वे निराश हो गए हैं। उनका कहना है कि मेकर्स बार-बार एक ही तरह की स्टोरी अलग-अलग स्टार कास्ट के साथ लेकर आ रहे हैं। पठान, टाइगर, फाइटर और अब बड़े मियां छोटे मियां। वहीं कुछ लोगाें का मानना है कि साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो सकती है।

अमिताभ-गोविंदा वाली जबरदस्त कॉमेडी गायब नाम से

सोशल मीडिया में लोग आज टीजर रिलीज़ होने के बाद अमिताभ बच्चन और गोविंदा की बड़े मिया छोटे मिया वाली जोड़ी को याद कर रहें है. उससे भी ज़्यादा लोग उनके फिल्म के हँसाने वाले किस्सों को याद कर रहें है. ऐसे में कई फैंस निराश हो गए है क्योंकि उन्हें लगा था इस बार अक्षय और टाइगर वही कॉमेडी वापस लाएंगे। मगर फिल्म के टीजर से सारा मजा ख़राब कर दिया।

Bade Miyan Chote Miya TEASER :

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त