रायुपर में MPL का आयोजनः लगेंगे चौके-छक्के, प्रदेशभर के खिलाड़ी ले पाएंगे हिस्सा, 5 लाख का ईनाम

तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट महाकाल प्रीमियर लीग सीजन 3 (MPL season 3) का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के सारे बड़े प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ नगर के दशहरा मैदान पर कराया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ के नामी टीम हिस्सा लेंगे।

इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 500000 रुपए और शील्ड रखा गया है, द्वितीय पुरस्कार 250000 रुपए और तीसरा पुरस्कार 125000 रखा गया है। प्रदीप साहू एवं योगेंद्र देवांगन यह टूर्नामेंट के आयोजक हैं। यह टूर्नामेंट स्टेट लेवल कंपटीशन के रूप में खेला जाएगा। 1 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि, यह टूर्नामेंट दक्षिण क्षेत्रीय विधायक व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के संरक्षण पर कराया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि, टूर्नामेंट में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना अनिवार्य है। बाहरी प्लेयर को मौका नहीं दिया जाएगा। टूर्नामेंट का मूल उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ के अच्छे खिलाड़ियों की पहचान होगी। उन्हें अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

Read More: Balod Gangrape Case: गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, चकमा देकर भाग रहे थे आरोपी, पुलिस ने ऐसा पकड़ा

खिलाड़ियों का बढ़ेगा हौसलाः प्रदीप साहू

आयोजक प्रदीप साहू ने बताया कि रायपुर क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में खिलाड़ी है लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ के प्लेयर गरीबी और अन्य वजह से आगे नहीं बढ़ पाए। ऐसे खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिल सके इसके लिए यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है।

इस आयोजन के साथ ही खाने पीने से लेकर, फर्स्ट एड, एंबुलेंस, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की सुविधा रखी गई है ताकि किसी प्लेयर को तकलीफ ना हो। जर्सी एवं लोअर एवं क्रिकेट बैट, बॉल, अंपायर यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी कराया जाएगा। साथ ही हर साल यह टूर्नामेंट कराया जाएगा।

टूर्नामेंट का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया और अमनदीप खरे के द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए योगेंद्र देवांगन से संपर्क किया जा सकता है। बेस्ट टूर्नामेंट प्लेयर एमपी को 10000 का पुरस्कार दिया जाएगा। बेस्ट बॉलर को 7000 का पुरस्कार दिया जाएगा। बेस्ट बैट्समैन को 7000 का पुरस्कार दिया गया और बेस्ट फील्डर को 3000 का पुरस्कार दिया जाएगा।

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, अंबिकापुर, बस्तर, खैरागढ़, चरोदा, राजनांदगांव, मोहला मानपुर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे है। आयोजकों ने बताया कि, टूर्नामेंट की तैयारी कर ली गई है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त