बिलासपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला टीचर ने पति से परेशान होकर ख़ुदकुशी कर ली। महिला टीचर ने दो साल पहले बेरोजगार युवक से इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। शादी के बाद से पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वो पत्नी से रोज पैसे की मांग करता था। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। महिला ने तंग आकर सुसाइड कर लिया। घटना के एक महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, उसलापुर में रहने वाली सरिता तिवारी सरकारी शिक्षिका थी। उसकी पोस्टिंग बहतराई में थी। सरिता की दोस्ती कुछ साल पहले मुंगेली के संबलपुरी निवासी विकास मसीह से हुई। फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया । इसी दौरान विकास ने शादी का प्रस्ताव रखा, और दोनों की शादी 2020 में हो गई। उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के कुछ समय बाद पति उसे घरेलू बातों को लेकर विवाद करने लगा और मारपीट की। बेरोजगार होने के कारण रोज पैसे माँगा करता था।
10 दिसंबर 2023 की रात सरिता ने अपने ऊपर थिनर डालकर आग लगा ली थी। जिससे वो बुरी तरह झुलस गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 दिन तक मौत की लड़ाई लड़ रही महिला ने आखिर में दम तोड़ दिया और 20 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। इलाज के समय बयान में सरिता ने पति द्वारा प्रताड़ना की बात कही थी। जिस आधार पर आरोपी पति को धारा 306 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें