@सुमित जालान
तोपचंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में अब नशेड़ी और छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षकों की पोल खुल रही है। कभी कोई शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंच रहा है तो कोई कैबिन में ही जाम छलकाता नजर आता है। जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि दौरे पर पहुंचते है तो ऐसे शिक्षकों की हरकतें सामने आती है।
Read More: CG NEWS : धान के अवैध परिवहन पर लगातार हो रही कार्रवाई, 350 बोरी अवैध धान जब्त
इसी कड़ी में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक प्रधान पाठक पर कार्रवाई की गई है। नशे की हालत में स्कूल पहुंचने और छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान पाठक रघुनाथ सिंह मार्काे को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षक पर आरोप है कि, वह शराब पीकर स्कूल पहुंचता है और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता। जिस स्कूल में उसे प्रभार मिला है वहां के बच्चे अंग्रेजी में पढ़ना नहीं जानते, ना ही हिंदी पुस्तकों को पढ़ पा रहे थे।
मोहला मानपुर में भी शिक्षक निलंबित
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला मानपुर मोहला अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड मानपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी के व्याख्याता (प्रभारी प्राचार्य) कोमराज रामटेके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मानपुर मोहला अम्बागढ़ चौकी निर्धारित किया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय से आज जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार कलेक्टर जिला मानपुर मोहला अम्बागढ़ चौकी के जनदर्शन में 9 जनवरी को विकासखण्ड मानपुर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा प्रभारी प्राचार्य कोमराज रामटेके का वीडियो प्रस्तुत कर शिकायत की गई। वीडियो में रामटेके अपने साथियों के साथ शराब सेवन करते दिखाई दे रहे हैं।
जिस कक्ष में शराब का सेवन किया जा रहा है, वह शाला भवन अथवा शासकीय भवन प्रतीत हो रहा है। कोमराज रामटेके का यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं गंभीर लापरवाही है। अतः उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें