कौन हैं मीरा मांझी? जिनके घर जाकर PM मोदी ने दिया निमंत्रण

तोपचंद, नेशनल डेस्क। Who is Meera Manjhi? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान वे अचानक एक दलित महिला मीरा मांझी के घर मुलाकात करने पहुंच गए।

बता दें कि, मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10वीं करोड़वीं लाभार्थी है। प्रधानमंत्री ने मीरा मांझी के घर चाय पी। इसके बाद उन्हें 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह का न्योता दिया।

Read More: PM Modi inaugurated Ayodhya station: PM नरेंद्र मोदी ने 8 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

मीरा मांझी ने क्या कहा?

पीएम मोदी के घर आगमन के बाद मीरा मांझी ने बताया कि यह पल जब तक मेरा जन्म रहेगा, तब तक याद रहेगा। पीएम मोदी ने पूछा कि क्या-क्या मिला है? तो उन्हें बताया कि गैस सिलेंडर मिल गया है। पानी फ्री में मिलता है। फिर पीएम ने पूछा कि क्या आपने अपने मन पंसद से घर बनवाया है तो मैंने कहा कि हां वैसा ही बनवाया है। मीरा कहती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पीएम उनके घर आएंगे। एक घंटे पहले उन्हें बताया गया कि पीएम आएंगे। उन्होंने मेरे बच्चों से शरारत भी की और उन्हें खिलाया भी। करीब 15 मिनट पीएम मोदी हमारे घर में ठहरे।

पीएम मोदी ने बच्चों के साथ खिंचाई सेल्फी

अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी ने दो बच्चों से भी मुलाकात की। एक बच्ची के साथ सेल्फी भी खिंचाई। बच्चे की चित्रकारी को भी देखा। उसने राम मंदिर का चित्र बनाया था। पीएम मोदी ने अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त