![Kawardha rape news](https://topchand.com/wp-content/uploads/2023/12/Kawardha-rape-news.jpg)
तोपचंद, कवर्धा। कवर्धा में एक झाड़ फूंक के नाम पर एक बाबा ने 19 साल की युवती को अपने हवस का शिकार बना लिया। युवती के परिजनों ने थाने में मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपित बाबा कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कोतवाली थाना का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय पीड़िता युवती राजनांदगांव की रहने वाली है। वह लंबे समय से सिर दर्द से परेशान थी। इलाज के बावजूद दर्द ठीक नहीं हो रहा था। तभी युवती को झाड़ फूंक करने वाले बाबा की जानकारी मिली। वह अपनी सहेली के साथ बाबा के पास पहुंची। तभी आरोपी बाबा युवती को एक कमरे में लेकर गया। जहां बाबा ने उसे एक गिलास पानी पिलाया। उसके बाद युवती बेहोश हो गई। युवती के बेहोश होने के बाद बाबा ने उसके साथ रेप किया।
होश आने के बाद चला पता
जब युवती को होश में आई तो उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। युवती को एहसास हुआ कि बाबा ने उसके साथ गलत काम किया है। जिसके बाद युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन युवती को लेकर थाना पहुंचे और आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी बाबा कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें