रायपुर के इस स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना, बिना मान्यता के चल रहा था स्कूल, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

तोपचंद, रायपुर। सभी पालक चाहते है कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें। लेकिन कई स्कूल प्रबंधकों की लापरवाही के चलते बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने लगता है। ऐसा ही एक मामला रायपुर से सामने आया है।

जहां एक स्कूल बच्चों के पैरेंट्स से ट्यूशन और अन्य सामानों के नाम पर मोटी रकम तो वसूल रहा है लेकिन स्कूल के पास मान्यता ही नहीं है। यानी कि स्कूल ने शिक्षा विभाग से बिना मान्यता लिए बच्चों का एडमिशन करा लिया और फीस भी ले ली। शिक्षा विभाग के संज्ञान में यह मामला आते ही स्कूल पर 1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

Read more: रायपुर में IT रेडः मोवा स्थित इस ऑफिस में पड़ा छापा, जवानों के साथ पहुंचे अफसर

3 दिन का समय

बात कर रहे है रायपुर के सरोना स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल (Sri Chaitanya Techno School) का। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बिना मान्यता के संचालित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल (Sri Chaitanya Techno School) पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही तीन दिन का समय दिया है। अगर समय पर जुर्माना और जवाब नहीं दिया गया तो तीन दिन के बाद प्रतिदिन 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगते जाएगा।

बता दें कि, इस स्कूल का निरिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक के एस पटले, धरसींवा BEO एम. मिंज, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा, वंदना शुक्ला और मान्यता कक्ष प्रभारी रविकांत डोये द्वारा किया गया था. जिसमे पाया गया कि, प्राइवेट स्कूल श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल बिना विभागीय मान्यता के नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित किया जा रहा है. एक कक्ष में पुस्तक कॉपी के बण्डल और एक में गणवेश रखने की जानकारी स्कूल के कर्मचारियों ने दी. जिसे छत्रों को बेचा जाता था.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त