
रायगढ़, तोपचंद। रायगढ़ जिले में प्रेम की अनोखी कहानी देखने को मिली है। यहां आयकर अधिकारी ने कोर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली। दरअसल, IT अफसर राकेश कुमार अरोड़ा अपनी प्रेमिका अंकिता मित्तल के साथ शादी करना चाहते थे। लेकिन जातियां अलग होने के कारण घरवाले को ये शादी मंजूर न थी। परिजनों ने पुलिस में शिकायत की जिसपर पुलिस ने दोनों को पकड़कर कोर्ट में पेश करने लाई। तभी कोर्ट परिसर में ही दोनों ने शादी कर ली।
सोशल मीडिया से दोस्ती से लेकर शादी तक का सफर
ये मामला रायगढ़ के खरसिया का है। रायपुर के आयकर विभाग में पदस्थ अधिकारी राकेश कुमार अरोड़ा और खरसिया की रहने वाली अंकिता मित्तल की दोस्ती सोशल मीडिया से हुई। उसके बाद दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन जब शादी करने का समय आया तो अलग जातियां होने की वजह से परिवार वाले शादी कराने को तैयार नहीं हो रहे थे।

भागकर करने वाले थे शादी
इसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया और लड़के ने लड़की को उसके घर से भगा लिया। लड़की के गायब होने के कारण उसके परिजनों ने थाने में शिकायत की थी। इस पर पुलिस प्रेमी जोड़े को पुसौर से पकड़कर ले आई थी। दोनों को रायगढ़ तहसील न्यायालय में पेश किया गया।
कोर्ट के बाहर रचाई शादी
पेशी में प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने आपस में प्रेम संबंध होने और एक दूसरे से शादी करने की बात कही। इसके बाद तहसील न्यायालय से बाहर निकलते ही आम जनों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई, युवक ने युवती को मंगल सूत्र पहनाया फिर उसके मांग में सिंदूर भर कर विवाह की रस्म पूरी की।

अपनी इच्छा से की शादी
अंकिता मित्तल ने बताया कि वह बालिग है और अपनी इच्छा से राकेश कुमार अरोरा से शादी करने के लिए अपने घर से भागी है। घर वाले नहीं मान रहे थे, जिसके बाद राकेश रायपुर से आए और घर से उसे ले आए। वह अपनी मर्जी से राकेश के साथ आई है।

- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें