तोपचंद, भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में रविवार रात खुर्सीपार के मिनीमाता नगर में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि छेड़खानी और पुरानी रंजीश को लेकर विजय पासवान के गले पर वार कर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भूषण साहू और उसके सहयोगी जुगनू व सुमित को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
छठ पूजा कर टहलने निकला था विजय
मिली जानकारी के अनुसार, विजय पासवान खुर्सीपार मिनीमाता नगर वार्ड 46 में रहता था। रविवार को तालाब में छठ मनाने गया था। वहां से देर शाम घर लौटा। रात करीब 9 बजे टहलने के लिए निकला था। तभी पड़ोस में रहने वाला भूषण साहू ने पुरानी रंजीश और छेड़छाड़ के मामले को लेकर कटर से उसका गला काट दिया। हत्या की जानकारी जैसे ही विजय के घरवालों को लगी वे लोग घटना स्थल कबीर मंदिर के पास बने जैतखंभ के पास पहुंचे। वहां विजय लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसका गला कटा हुआ था और पेट में चाकू लगा था। परिजनों ने उसे आईएमआई अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वालों और मोहल्ले वालों ने थाने का घेराव कर दिया।
आरोपी भूषण साहू
Read more: Animal Trailer: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ का ट्रेलर 23 नवंबर को होगा रिलीज
बताया जा रहा है कि, दो साल पहले भूषण नशे की हालत में विजय के घर घुसा था और उसकी बहन से छेड़खानी की थी। उस समय विजय ने उसे काफी मारा-पीटा और थाने में शिकायत की थी। उसके बाद समाज और अन्य लोगों ने मिलकर उनका समझौता कराया। उसके बाद विजय ने एफआईआर वापस ले ली थी। वो मामला तो शांत हो गया, लेकिन उसी समय से भूषण, विजय से दुश्मनी रखने लगा और उसको जान से मारने की बात भी कहता था।
पुलिस ने भूषण समेत 3 को लिया हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भूषण साहू और उसके सहयोगी जुगनू व सुमित को हिरासत में ले लिया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं थाने का घेराव करने वालों को समझाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है और लोगों को समझाने में लगे हुए है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें