स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। World Cup 2023 Final : अब तकदीर का लिखा कौन ही मिटा पाया है। कल दिन की शुरुआत पूरे जोश के साथ हुई थी लेकिन अंत निराशा भरा रहा। 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया कल ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गई। लेकिन इसके बावजूद भी भारत ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 का अंत शानदार तरीके से किया।
कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं विराट कोहली एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। शमी ने स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जो उन्होंने साल 2014 मेंबनाया था। शमी ने विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा (24) विकेट लिए। उन्होंने जहीर खान के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर किया।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड
इसी के साथ विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। कोहली का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से बेहद शानदार रहा। किंग कोहली ने 11 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 765 रन बनाये। विराट ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली, जबकि फाइनल मैच में भी विराट ने अर्धशतक जमाया। वहीं गोल्डन बॉल पर भी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का कब्जा रहा। शमी ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। शमी का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जोरदार रहा जहां उन्होंने सात विकेट झटके थे
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें