सक्ती, तोपचंद। Chhattisgarh elections Phase 2 Voting: सक्ती जिले की तीनों विधानसभा सीट सक्ती, जैजैपुर और चंद्रपुर में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है, जो शाम के 5 बजे तक चलेगी। सक्ती से कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत ने अपनी सांसद पत्नी ज्योत्सना महंत के साथ स्वामी आत्मानंद बीडीएम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारागांव कक्ष क्रमांक- 6 में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर संभाग में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का नहीं जादू चलेगा.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत ने मतदान के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि बिलासपुर संभाग में हम पहले से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करेंगे. 2018 के चुनाव में बिलासपुर संभाग में हमें कम वोट मिले थे. लेकिन इस बार हम जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि सक्ती जिला बनने के बाद यहां के लोगों में काफी उत्साह दिखा. हमने सक्ती जिला बनने के जो सपने संजोय थे, वह हमें मिला. मुझे विश्वास है कि अधिकतम संख्या में वोट यहां पड़ेगी.
सुबह के 9 बजे तक चंद्रपुर में 2%, जैजैपुर में 3% और सक्ती में 3.10% मतदान हुआ है। जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सक्ती में 13, जैजैपुर में 15 और सबसे कम चंद्रपुर में 9 प्रत्याशी शामिल हैं। आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण पर 70 सीट तो मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ के 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। तो वहीं मध्यप्रदेश में 2533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां यहां वादों की जंग हैं। दोनों ही पार्टियों ने लगभग एक जैसे ही वादे किए हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें