![Amit Shah Raipur Visit](https://topchand.com/wp-content/uploads/2023/08/image-1375.png)
रायपुर, तोपचंद। Amit Shah In CG : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद से अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश में दूसरे चरण में 70 सीटों के पर 17 नवंबर को मतदान होने वाला है। जिसको लेकर प्रदेश में दिग्गज नेताओं के दौरे जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच चुके हैं। अमित शाह का 5 दिन बाद यह दूसरा दौरा होगा।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। अमित शाह यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे।
इन जिलों में भरेंगे चुनावी हुंकार
अमित शाह आज जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी हुंकार भरेंगे। शाह रायगढ़ में ओपी चौधरी के पक्ष में माहौल बनाते हुए रोड शो भी करेंगे।
मिनट टू मिनट शेड्यूल
तय कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह जशपुर विधानसभा के बागीचा में दोपहर 12.15 बजे सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां शाह रथ में सवार होकर रोड शो के लिए निकलेंगे। इस दौरान दोपहर 1.10 बजे महादेव दाद, पत्थलगांव के कासाबेल में सभा करेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से कुनकुरी पहुंचेंगे और कंडोरा में सभा करेंगे।
कंडोरा से हेलिकॉप्टर से चंद्रपुर के डबरा पहुंचेंगे और शाम करीब 4.05 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद फिर हेलीकॉप्टर से रायगढ़ जाएंगे। यहां शाम 5.15 बजे से 6.30 बजे तक कबीर चौक से कोतरा तक रोड शो करेंगे। इसके बाद विमान से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें