स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। Time Out Controversy : वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के मैच के बीच रन आउट मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल एंजलो मैथ्यूज को बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की अपील पर टाइम आउट कर दिया गया। क्योंकि मैथ्यूज तय समय पर बैटिंग के लिए तैयार नहीं थे। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर का फूटा गुस्सा
अंपायर के इस फैसले के बाद फैंस और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का गुस्सा फूटा है। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैंनल पर ‘टाइम आउट’ विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अंपायर्स से सवाल पूछते हुए कहा,
”मैथ्यूज सही समय पर क्रीज पर पहंच गए थे और वह पहली गेंद खेलने के लिए भी तैयार थे। जब वह अपना हेलमेट सही कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि उसका हूक टूटा हुआ है। इसके बाद उन्हें वह बदलना तो था ही, जिसके लिए उन्होंने साथी खिलाड़ी से नया हेलमेट मंगवाया। इस बीच नए हेलमेट के आने में देरी हुई और शाकिब ने अपील की 2 मिनट बीत चुके है और अंपायर्स ने उनकी बात पर सहमति जताई। ये जानते हुए कि मैथ्यूज का हेलमेट टूटा हुआ है।”
भज्जी ने आगे कहा कि मैं उनसे पूछता हूं कि क्या मैथ्यूज को टूटे हेलमेट से ही खेलना चाहिए था? अगर वह टूटे हेलमेट के साथ खेलते और मान लीजिए गेंद उनके हेलमेट पर लगती तो लोग यही सवाल करते था कि उन्होंने अपना हेलमेट क्यों नहीं बदला। यह सिर्फ एक विवाज बनाया गया और कुछ नहीं। यह क्रिकेट है, कोई मजाक नहीं। बाकी चीजों के लिए जैसे खिलाड़ियों के बीच लड़ाई और ड्रॉमा जब होता है उसके लिए तो बहुत समय दिया जाता है।
Angelo Mathews के समर्थन में क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया
गौतम गंभीर ने लिखा
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने अपनी सोशल पोस्ट में लिखा- ‘आज जो हुआ वह बेहद निराशाजनक है।’
माइकल वॉन ने कहा
पूर्व इंग्लिश क्रिकेट और दिग्गज कमेंटेटर माइकल वॉन ने लिखा- ‘हेलमेट इश्यूज के लिए टाइम आउट…यह क्रिकेट वर्ल्ड कप में नया है।’
उस्मान ख्वाजा ने कहा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मैथ्यूज के टाइम आउट पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक सोशल पोस्ट में लिखा- ‘मैथ्यूज को टाइम आउट कैसे दिया जा सकता है, जबकि वे क्रीज पर थे और उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया था। यह टाइम आउट कैसे हुआ। अगर वे क्रीज पर नहीं आते तो मैं टाइम आउट के पक्ष में होता, लेकिन यह बेवकूफाना है।’
मोहम्मद कैफ ने लिखा
पूर्व भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने लिखा- शाकिब केवल जीत पर भरोसा करते हैं, उसकी कीमत पर नहीं…यह शर्मनाक
क्या था पूरा मामला ?
श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी। तब बांग्लादेश की टीम ने समरविक्रमा के आउट कर के वापस पवेलियन भेज दिया था। जिसके बाद एंजलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन मैथ्यूज ने बल्लेबाजी के लिए तैयार होने में 2 मिनट से ज्यादा का समय लगा दिया। ऐसे में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने नजमुल हसन शांतो (फील्डर) की सलाह पर टाइम आउट की अपील कर दी और फील्ड अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें