स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। IND vs SA : वर्ल्ड कप 2023 में विजयीरथ पर सवार टीम इंडिया के लिए आज बड़ा अहम मुकाबला है। आज इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का बड़ा मैच होने जा रहा है। दोनों की टीम टेबल के टॉप आर्डर में है। चाहे रन रेट देखें या फिर पॉइंट्स पहले दो पोजीशन पर इंडिया और साउथ अफ्रीका ही है। टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में है और इस वर्ल्ड कप में उन्होंने सात में से सातों मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में साउथ अफ्रीका भारत के विजय रथ को रोकना चाहेगा. विराट कोहली का आज 35वां जन्मदिन है. उनके पास शतक जड़ इसे खास बनाने का मौका होगा. वो अगर शतक लगा लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
साउथ अफ्रीका फुल फॉर्म में
इस विश्व कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 428, 311, 399, 382 और 357 रन बनाए हैं. यानी 5 बार 300 प्लस का आंकड़ा पार किया है और हर बार अफ्रीकी टीम ने 100 रन से अधिक से जीत दर्ज की है. यानी उसकी गेंदबाजी भी अच्छी है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि वो इस विश्व कप में चौके-छक्कों की बरसात कर रहे अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकें.
टॉस की रहेगी अहम भूमिका
कोलकाता में दिन के वक्त तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है और शाम को ये लुढ़ककर 22 डिग्री हो सकता है. यानी शाम के वक्त ओस का असर हो सकता है. यानी बाद में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसे में टॉस की अहम भूमिका होगी. यहां अब तक हुए मैच में स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिन गेंदबाज ज्यादा किफायती साबित हुए हैं और एक मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें