स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत शानदार रही। न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से ओपनर रचिन रविंद्र ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा।
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पछाड़कर आगे आना चाह रही है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का ऐसा प्रदर्शन पाकिस्तान की टीम के लिए घातक हो सकता है। अब ये तो फैसला होने पर पता चल पाएगा। लेकिन उससे पहले रचिन रविंद्र ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है उसके बारे में जानते हैं। दरअसल उन्होंने इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक जड़ दिया है। और इसी के साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट गया है। आइए बताते हैं कैसे
Rachin Ravindra ने तोड़ा Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिए इतिहास रच दिया। वह विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, एक विश्व कप में भी उनके नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं।
साथ ही रचिन विश्व कप के इतिहास में 3 शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। 23 साल की उम्र में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया। इस मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, जिनके नाम इस उम्र में 3 विश्व कप शतक थे। वहीं, अपने पहले विश्व कप में रचिन तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रचिन रविंद्र बेहतरीन फॉर्म में
बता दें कि विश्व कप 2023 में रचिन रविंद्र बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस विश्व कप में उन्होंने तीन शतक जड़ दिए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। क्विंटन डी कॉक के बाद वह टूर्नामेंट में 500 रन का आकंड़ा पार करने वाले बल्लेबाज हैं।
न्यूजीलैंड के लिए एक विश्व कप सीजन में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- 3 शतक – 2023 में रचिन रविंद्र
- 2 शतक – 1975 में ग्लेन टर्नर
- 2 शतक – 2015 में मार्टिन गुप्टिल
- 2 शतक – 2019 में केन विलियमसन
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें