क्रिकेट डेस्क, तोपचंद। Hardik Pandya Ruled Out Of World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में वह सिर्फ 3 गेंद फेंक पाए थे, जिसके बाद किंग कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। टखने की चोट के कारण भारत का यह स्टार ऑलराउंडर टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है
रिप्लेसमेंट में आए कृष्णा
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होने के चलते विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में अब प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया हैं। प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार विश्व कप खेलने उतरेंगे।
कैसे हुए थे चोटिल ?
विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या अपने पहले ओवर डालते समय ही चोटिल हो गए थे। वह उस मैच में सिर्फ 3 गेंद ही फेंक सके थे। हार्दिक 4 रन बचाने के चक्कर में गेंद को पैर से रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनका बाएं टखने में चोट लग गई और उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा।
इसके बाद 30 साल के हार्दिक को लेकर अभी अपडेट सामने आया है कि उन्हें उबरने में समय लगेगा। इसकी वजह से हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं।
नाकआउट मैच में नहीं होंगे हार्दिक
हालाँकि उन्हें पिछले तीन मैचों में वास्तव में उनकी ज़रूरत महसूस नहीं हुई, लेकिन वे निश्चित रूप से विशाल सेमीफ़ाइनल मुकाबले के लिए उन्हें टीम में चाहते थे. हार्दिक पंड्या अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम में संतुलन बनाते हैं और नॉकआउट मैच में उनका न खेलना एक बड़ा झटका होगा. जिसपर फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें