क्रिकेट डेस्क, तोपचंद। ICC World Cup 2023 : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप-2023 शानदार रहा है. उन्होंने 3 मैच खेले हैं और 14 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी कमाल की गेंदबाजी की और महज 18 रन देकर 5 विकेट झटके. इस मैच में वो पांच विकेट लेकर भारत के लिए विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए.
सबसे ज्यादा 5 विकेट
यही नहीं शमी के नाम वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज हो गया. उन्होंने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा. हरभजन ने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया. शमी ने 4 बार ये कारनामा किया है. श्रीलंका के खिलाफ शमी ने 5वां चटकाने के बाद अपने सिर पर गेंद रखकर ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया. शमी का ये इशारा किसकी ओर थे ये फैंस के लिए बड़ा सवाल रहा.
किसे कर रहे थे इशारा ?
कुछ लोगों ने कहा कि शमी ने पगड़ी का इशारा किया और ये हरभजन सिंह के लिए था. वहीं कुछ ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. उनका इशारा बॉलिंग कोच के लिए था. शमी ने खुद लोगों के इस भ्रम को दूर किया और बताया कि उनका इशारा किसके लिए था.
टीम इंडिया के इस धाकड़ गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने इसे गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को समर्पित किया और मैच की गेंद को अपने सिर पर रगड़ते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया. मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने भी इसपर बयान दिया था. उन्होंने खुलासा किया कि वह (शमी का इशारा) हमारे गेंदबाजी कोच के लिए है, क्योंकि उनके सिर पर एक भी बाल नहीं है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें