
क्रिकेट डेस्क, तोपचंद। ICC World Cup 2023 : मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी कमाल की गेंदबाजी की और महज 18 रन देकर 5 विकेट झटके. इस मैच में वो पांच विकेट लेकर भारत के लिए विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए.
बुमराह सिराज ने भी बरपाया कहर
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन गए। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट झटके हैं। सिराज ने अपनी पहली बॉल में ही एक विकेट झटक लिया। वहीं बूम बूम बुमराह के शोर से गूंजता स्टेडियम भी कल दिखाई दिया जब बुमराह ने पहली ही गेंद में श्रीलंका के ओपनर निशाका को चलता किया।
55 रनों में ढेर हो गई श्रीलंका
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 50 ओवर में 357 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 55 रन पर ढेर हो गई थी. भारत ने ये मैच 302 रन से जीता.
एशिया कप की जीत दोबारा दिखी
श्रीलंका का स्कोर 4-3 हो गया था, जो किसी फुटबॉल मैच के स्कोर जैसा दिख रहा था. इतना ही नहीं, सिराज की ऐसी धमाकेदार शुरुआत ने कुछ हफ्तों पहले हुए एशिया कप फाइनल की भी याद दिला दी. कोलंबो में खेले गए उस फाइनल में भी टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से हुआ था. तब सिराज ने ही अकेले पूरी श्रीलंकाई टीम को ध्वस्त कर दिया था. सिराज ने सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे और श्रीलंका सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई थी.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें