क्रिकेट डेस्क, तोपचंद। टीम इंडिया जीत का छक्का लगा चुकी है। चाहे वो न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ, भारतीय खिलाड़ियों ने सबको हार का स्वाद चखा दिया है। लेकिन मुकाबले अभी खत्म नहीं हुए हैं। अब तक सबकुछ अच्छा होने के बाद भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा चिंतित हैं। रोहित शर्मा चारों ओर से अलग ही तरह की समस्याओं से घिर गए हैं। दरअसल ये समस्या खिलाडियों से जुडी है।
टीम इंडिया अब तक बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दी है। अब चाहे वो टीम के तेज गेंदबाज हों या फिर बल्लेबाज। सबने टीम को संभाल कर रखा है। लेकिन, डर इस बात का है कि कप्तान रोहित के सामने कहीं कोई ऐसी सिचुएशन ना बन जाए, जिनसे उनके लिए समस्या उत्पन्न हो जाए। क्या हो सकती है टीम के लिए समस्या आइए जानते हैं
शुभमन गिल नहीं दिखा पा रहे कमाल
इस साल सबसे अधिक गूंज बेशक शुभमन गिल के बल्ले से रही है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल का बल्ला अब तक ठंडा पड़ा है। वर्ल्ड कप 2023 की पिच पर अब तक खेली 4 पारियों में सिर्फ 1 में उन्होंने अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा बाकी 3 में 16, 26 और 9 रन बनाए हैं। गिल का इस तरह से खेलना आगे के लिए घातक बन सकता है।
श्रेयस शार्ट पिच गेंदों पर गंवा रहे विकेट
नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को इस वर्ल्ड कप में बहुत बड़ा मौका मिला है। लेकिन वे अब तक कुछ कमाल करते नहीं नजर आए। पिछले दो मुकाबलों में यानी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वो शॉर्ट पिच गेंदों पर विकेट गंवाते दिखे। अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में 6 पारी खेली है और इनमें सिर्फ एक में ही उनके नाम अर्धशतक है।
सिराज की गेंद नहीं उगल पा रही आग
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों के आगे अच्छी-अच्छी टीमों ने घुटने टेक लिए। शमी को भले ही दो मैचों में ही कमाल दिखाने का मौका मिला। लेकिन दोनों में ही वे छाए रहे। उन्होंने 2 मैचों में 9 विकेट चटका दिए। इसके अलावा बुमराह भी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन मोहम्मद सिराज जिनसे लोगों को उम्मीदें कई ज्यादा है उनकी गेंदें आग नहीं उगल पा रही है। सिराज ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही चटकाए हैं।
हार्दिक पंड्या की कब होगी खेल में वापसी?
हार्दिक पंड्या को लेकर खबर है कि वो अब सीधा सेमीफाइनल में खेलते दिख सकते हैं. मतलब अभी अगले 3 मुकाबले वो नहीं खेल पाएंगे। इनकी जगह प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है। बेशक वो भी अच्छा ही कर रहे हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या के आने पर क्या उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया जाएगा या फिर टीम के कप्तान किसी और को मौका देंगे.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें