स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद। WC 2023 Jaspreet Bumrah : टीम इंडिया ने रविवार 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता. टीम इंडिया इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई. उनके खाते में अब 10 प्वाइंट हो गए हैं. भारत के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने कुल 5 विकेट झटके. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 1 ही विकेट ले सके. लेकिन इसी के साथ उन्होंने भारत को विश्व कप जिताने वाले कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ा.
तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भारत को सबसे पहला वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने साल 1983 में भारत को विश्व कप का खिताब जिताया था. अब जसप्रीत बुमराह पूर्व कप्तान कपिल देव से आगे निकल गए हैं. दरअसल, कपिल देव ने वनडे वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 28 विकेट लिए हैं. उन्होंने यह कारनामा 26 मैचों में किया है. जसप्रीत बुमराह कपिल देव से आगे निकल गए हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सिर्फ 14 ही मैचों में 29 विकेट ले लिए हैं.
टॉप 5 में हुए शामिल
जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कपिल देव के साथ 28 विकेट लेकर बराबरी पर थे. लेकिन कीवी खिलाड़ी मार्क चैपमैन का विकेट लेने के बाद वह कपिल देव से आगे निकल गए. और तेज गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हो गए। बात करें भारत के लिए अब तक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की तो वह जहीर खान हैं. जहीर 44 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं, जहीर से ज्यादा मैच खेलकर 44 विकेट लेने वाले जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें