CG Election 2023 Update : छत्तीसगढ़ में चुनाव का आगाज हो चुका है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव आए हुए थे। यहां उन्होंने भाजपा के परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। मगर भाषण में अमित शाह ने ऐसा क्या कह दिया की कांग्रेस अब उनकी शिकायत चुनाव आयोग से करने वाली है?
दरअसल, राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, अमित शाह ने राजनांदगांव में सामप्रदायिक तनाव भड़काने के लिये योजनाबद्ध तरीके से भाषण दिया। हम चुनाव आयोग से अपेक्षा करेंगे की वह स्वयं संज्ञान ले और अमित शाह पर कार्यवाही करें। कांग्रेस पार्टी भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।
कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि, अमित शाह छत्तीसगढ़ आये थे, ईडी के रट्टू तोते की भांति एक बार फिर से ईडी की लिखी पटकथा के आधार पर कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा कर गये। अमित शाह देश की सबसे ईमानदार सरकार जिसकी योजनाओं का शत प्रतिशत हिस्सा सीधे हितग्राहियों के खाते में जाता है पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है। छत्तीसगढ़ के चावल का कोटा केन्द्र 86 लाख से घटाकर 61 लाख क्यों किया इस पर अमित शाह कुछ नहीं बोले? बताये छत्तीसगढ़ का कोटा क्यों घटाया?
अमित शाह क्यों नहीं बतातेः कांग्रेस नेता
शुक्ला ने आगे कहा, भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी बाते करने वाले और हमारी सरकार पर मनगढ़त आरोप लगाने वाले अमित शाह ने यह नहीं बताया अडानी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके लगे है? रमन और उनके मंत्री मंडल के सदस्यों के 1 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार पर अमित शाह की बोलती क्यों बंद है?
अमित शाह आज़ की सभा में शायद रमन सिंह के भ्रष्टाचार की चैन और अमन एटीएम याद कर रहे थे। डॉक्टर साहब, मैडम सीएम और ऐश्वर्या रेसीडेंसी का पता जो नान मामले में जप्त डायरी में दर्ज़ था।
भाजपा ने किया पलटवार :
इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में बाहर के नेताओं के शामिल होने पर कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में उधार के नेताओं के भरोसे चल रही है. जनता भाजपा के प्रत्याशियों पर भरोसा नहीं कर पा रही है. हर प्रत्याशी चाहता है कि बाहर के नेता आएं, ताकि जमानत ज़ब्त होने से बच जाए. छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं का ग्लैमर नहीं है.
कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में शिकायत करने को लेकर बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कहा कि भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे. भुवनेश्वर साहू की गला रेत कर हत्या कर दी गई. उनके पिता ईश्वर साहू ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. 10 लोगों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाकी लोग ऐसे ही घूम रहे, वे किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. अमित शाह ने कहा था कि इसे लिंचिंग का रूप मानना चाहिए. कांग्रेस जरूर निर्वाचन आयोग जाए, लेकिन साथ में एफआईआर और लिखित रिपोर्ट भी पेश करें.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें