Amit Shah Hate Speech ! ऐसा क्या कह दिया गृहमंत्री शाह ने की कांग्रेस को करनी पड़ रहे चुनाव आयोग में शिकायत, भाजपा ने किया पलटवार

CG Election 2023 Update : छत्तीसगढ़ में चुनाव का आगाज हो चुका है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव आए हुए थे। यहां उन्होंने भाजपा के परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। मगर भाषण में अमित शाह ने ऐसा क्या कह दिया की कांग्रेस अब उनकी शिकायत चुनाव आयोग से करने वाली है?

दरअसल, राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, अमित शाह ने राजनांदगांव में सामप्रदायिक तनाव भड़काने के लिये योजनाबद्ध तरीके से भाषण दिया। हम चुनाव आयोग से अपेक्षा करेंगे की वह स्वयं संज्ञान ले और अमित शाह पर कार्यवाही करें। कांग्रेस पार्टी भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी।

कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि, अमित शाह छत्तीसगढ़ आये थे, ईडी के रट्टू तोते की भांति एक बार फिर से ईडी की लिखी पटकथा के आधार पर कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा कर गये। अमित शाह देश की सबसे ईमानदार सरकार जिसकी योजनाओं का शत प्रतिशत हिस्सा सीधे हितग्राहियों के खाते में जाता है पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है। छत्तीसगढ़ के चावल का कोटा केन्द्र 86 लाख से घटाकर 61 लाख क्यों किया इस पर अमित शाह कुछ नहीं बोले? बताये छत्तीसगढ़ का कोटा क्यों घटाया?

अमित शाह क्यों नहीं बतातेः कांग्रेस नेता

शुक्ला ने आगे कहा, भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी बाते करने वाले और हमारी सरकार पर मनगढ़त आरोप लगाने वाले अमित शाह ने यह नहीं बताया अडानी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके लगे है? रमन और उनके मंत्री मंडल के सदस्यों के 1 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार पर अमित शाह की बोलती क्यों बंद है?
अमित शाह आज़ की सभा में शायद रमन सिंह के भ्रष्टाचार की चैन और अमन एटीएम याद कर रहे थे। डॉक्टर साहब, मैडम सीएम और ऐश्वर्या रेसीडेंसी का पता जो नान मामले में जप्त डायरी में दर्ज़ था।

भाजपा ने किया पलटवार :

इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में बाहर के नेताओं के शामिल होने पर कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में उधार के नेताओं के भरोसे चल रही है. जनता भाजपा के प्रत्याशियों पर भरोसा नहीं कर पा रही है. हर प्रत्याशी चाहता है कि बाहर के नेता आएं, ताकि जमानत ज़ब्त होने से बच जाए. छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं का ग्लैमर नहीं है.

कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में शिकायत करने को लेकर बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कहा कि भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे. भुवनेश्वर साहू की गला रेत कर हत्या कर दी गई. उनके पिता ईश्वर साहू ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. 10 लोगों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाकी लोग ऐसे ही घूम रहे, वे किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. अमित शाह ने कहा था कि इसे लिंचिंग का रूप मानना चाहिए. कांग्रेस जरूर निर्वाचन आयोग जाए, लेकिन साथ में एफआईआर और लिखित रिपोर्ट भी पेश करें.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त