@स्नेहिल सराफ
पॉलिटिकल डेस्क, तोपचंद। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर अब सियासी पारा हाई हो गया है। एक तरफ कांग्रेस जहां आज फिर से मंथन में जुटी हुई है तो वही भाजपा में भी लिस्ट को लेकर खींचतान जारी है। कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज जैसे बड़े नेता लगातार नाम को लेकर चर्चा कर रहे हैं। तो वही दोनों ही पार्टियों को कई जगहों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा की संभावित लिस्ट ने बढ़ाई पार्टी की मुश्किलें
कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा 2023 के उम्मीदवारों को लेकर एक संभावित लिस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस लिस्ट के वायरल होते ही भाजपा में गुटबाजी का दौर शुरू हो गया। एक तरफ जहां लिस्ट की मार तो धरसीवा से अनु शर्मा का नाम सामने आया तो वही स्थानीय नेता अब इस बात को लेकर अड़ गए की बाहरी प्रत्याशी क्यों?
सिर्फ एक विधानसभा नहीं बल्कि ऐसी 7 से ज्यादा विधानसभा थी जहां पर भाजपा को इस तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो भाजपा को आरंग, बलोदाबाजार धरसीवा, रायगढ़, रायपुर ग्रामीण, रायपुर उत्तर और कई सीटों पर फिर से मंथन करना होगा। यह भी कहा जा रहा है कि वायरल लिस्ट पीछे भाजपा के ही एक बड़े नेता का दिमाग शामिल है।
किसको मिलेगी टिकट इस बात पर अटका मामला!
वैसे तो कांग्रेस के पास प्रत्याशियों की कमी नहीं है हर विधानसभा पर दर्जनों उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। मगर ऐसे में जिस फार्मूला को कांग्रेस अपना रही है। उसमें का सिटिंग विधायक और बड़े नेताओं की टिकट भी कट सकती है। हालांकि अब तक कांग्रेस एक भी सूची सामने नहीं रख पाई है।
लंबे समय से कांग्रेस डेट पर डेट बढ़ा रही है मगर नेताओं के बयान की माने तो पितृपक्ष के बाद लिस्ट आने की पूरी संभावना है। ऐसे में जहां कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है तो वहीं कांग्रेस को भी कई जगहों पर आपसी गुटबाजी का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे विधानसभा है जहां पर सिटिंग विधायक को टिकट देने को लेकर स्थानीय नेता विरोध कर रहे हैं।
हालांकि अब दोनों ही पार्टियों की लिस्ट आने से यह साफ हो पाएगा की चुनावी रण में कौन किसके सामने रहेगा
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें