@सुमित जालान
तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही। Purchase of 20 quintal paddy per acre:: छत्तीसगढ़ में प्रति एकड़ 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान की खरीदी 20 क्विंटल करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी पाते ही किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
किसानों ने क्या कहा?
पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम कोडगार निवासी धनसिंह कंवर ने प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा बढ़ाने की जानकारी मिलने पर कहा कि वे पहले एक एकड़ में 15 क्विंटल धान ही बेच पाते थे। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस एतिहासिक निर्णय से एक एकड़ में 20 क्विंटल धान बेच सकेगें। इसके लिए मुख्यमंत्री को गाड़ा-गाड़ा बधाई और धन्यवाद।
निजी काम से कलेक्ट्रेट आए कोडगार निवासी किसान पवन सिंह नागवंश ने कहा कि मुझे आफिस आने से पता चला कि मुख्यमंत्री ने किसानों को लाभ देने के लिए धान खरीदी की मात्रा 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया है। इससे गरीबां और किसानों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद।
गौरेला विकासखंड के ग्राम धनौली निवासी किसान जगदीश गुर्जर ने बताया कि वे 5 एकड़ के काश्तकार है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धान खरीदने की मात्रा बढ़ाने से किसान बहुत खुश है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसानों की सिर्फ एक ही मांग थी जो पूरी हो गई। गुर्जर ने भी मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें