
ICC Cricket World Cup Google Doodle: आज से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) का शानदार आगाज हो रहा है, ऐसे में इस खास मौके पर सर्च इंजिन गूगल (Google) ने खास डूडल (Doodle) बनाया है. गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व कप 2023 की शुरुआत का जश्न मनाया. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत आज दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगी. गूगल ने जो डूडल बनाया है उसमें दर्शकों की मौजूदगी में दो बत्तखों को विकेटों के बीच दौड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसे में जब कोई गूगल होमपेज पर डूडल पर क्लिक करता है तो उसे पूरे टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल पर पुन: निर्देशित किया जाएगा.
दुनिया के सबसे अग्रणी और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पॉपुलर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) क्रिकेट मैचों में शुमार वर्ल्ड कप का आयोजन हर चार साल में एक बार होता है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें वर्ल्ड कप के लिए मैदान में एक-दूसरे से भिड़ती हैं. इसकी शुरुआत 1975 में हुई थी और इस साल इसका 13वां संस्करण हैं, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है.
आज से शुरु हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएग. इस टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे, जिसमें हर टीम को एक-एक बार सभी टीमों से भिड़ना होगा. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे देश शामिल हो रहे हैं.
इस टूर्नामेंट में सिर्फ चार टीमें ही नॉकआउट चरण में आगे बढेंगी, जिसमें अहमदाबाद में दो सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मैच होंगे. 5 अक्टूबर यानी आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच के दौरान मोटेरा क्षेत्र में नरेंद्री मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद के अन्य हिस्सों में करीब 3,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, धर्मशाला और पुणे जैसे शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मैचों के मेजबानी होने वाली है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें