ऐश्वर्या रॉय बच्चन भारतीय फिल्म अभिनेत्री और 1994 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता रही हैं। उनका बॉलीवुड में करियर शानदार रहा है और वे भारत की पापुलर और हाईप्रोफाइल सेलिब्रिटीज में से एक मानी जाती हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें 2 बार फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्हें भारत सरकार की ओर से 2009 में पद्मश्री और 2012 में फ्रांस सरकार की ओर से औरड्रे डेस आर्टस एट डेस लेट्रेस से सम्मानित किया जा चुका है। वे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानी जाती हैं।
कॉलेज के दौरान ही रॉय ने कुछ मॉडलिंग एसाईनमेंट्स में काम किया। इसके बाद वे कई टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दीं। बाद में उन्होंने मिस इंडिया की प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहीं। 1994 में उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया। इसके बाद से उन्हें फिल्मों के लिए ऑफर मिलने लगे।
अभिनय की शुरूआत उन्होंने तमिल फिल्म ‘इरूवर’ से की। उनकी पहली हिन्दी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ थी। उनकी पहली कामर्शियल सफल फिल्म ‘जींस’ रही। इसके बाद उन्हें बड़े पैमाने पर तब सफलता मिली जब संजय लीला भंसाली ने उन्हें ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ में पारो के रोल लिए कास्ट किया।
उनकी फिल्म ‘धूम 2’ और ‘जोधा अकबर’ ने देश विदेश में अच्छा कारोबार किया और इन फिल्मों में उनकी रितिक रोशन के साथ जोड़ी को सभी ने खूब पसंद किया। इस दौरान रितिक के साथ ‘धूम 2’ में फिल्माए गए एक किसिंग सीन को लेकर काफी चर्चा हुई और खबरें ऐसी भी आईं कि अभिषेक बच्चन इससे नाराज भी हुए थे। फिल्म ‘रेनकोट’ और ‘गुजारिश’ में भी उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें