खेल डेस्क, तोपचंद। Asian Games 2023 Opening Ceremony: एशियाई खेल 2023 का उद्घाटन समारोह शनिवार, 23 सितंबर को चीन के हांगझू में होगा. इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा. इस बार एशियाई खेल में 45 देशों के करीब 12,000 एथलीट भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर में होगा. ये कॅान्टिनेंटल मल्टी-स्पोर्ट का 19वां सेशन है.
ये होंगे भारत की तरफ से ध्वजवाहक
एशियाई खेल 2023 में 39 अलग-अलग खेलों में 655 भारतीय एथलीट भाग लेंगे. खास बात यह है कि इस बार टोक्यो ओलंपिक की तरह, पहली बार, लैंगिक समानता के रूप में, हर देश में दो ध्वजवाहक होंगे जिसमें में से से एक महिला और एक पुरुष शामिल रहेंगे. भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन इस साल में भारत की तरफ से ध्वजवाहक होंगे.
यहां से देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
बता दें कि भारत की तरफ से 655 प्लेयर्स इस बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे हैं। एशियन गेम्स के इतिहास में इस बार भारत की तरफ से सबसे ज्यादा प्लेयर्स भाग ले रहे हैं। एशियाई खेल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। फैंस भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी) टीवी चैनलों पर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
भारतीय टीम का कब होगा मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल (24 सितंबर) को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. भारत का एक मेडल पक्का है. मलेशिया के खिलाफ भारत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. रैंकिंग में ऊपर रहने की वजह से भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई थी.
वहीं मेंस क्रिकेट टीम की बात करें, तो वह सीधे 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. किस टीम से भिड़ेगी यह अभी तय नहीं हैं. भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के पास होगी.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें