तोपचंद, कोण्डागांव। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी सभी प्रशिक्षणों में उपस्थित रहने और बारीकी से उन्हें समझने के निर्देश दिए है।
जिला कार्यालय के प्रथम तल पर आयोजित सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य को बिना किसी त्रुटि के संपन्न करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित न रहे और दी गई जानकारी को बारीकी से समझे।
दिया जाएगा ये प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को दोपहर तीन बजे से वाहन अनुमति तथा जनसभा व जुलूस हेतु अनुमति, 21 सितंबर को 2ः30 बजे से आदर्श आचरण संहिता अनुपालन, लोक संपत्ति विरुपण, मीडिया संबंधी मामले, फेक न्यूज, सोशल मीडिया और डाक मतपत्र के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
Read More: CG News: लंपी स्कीन रोग के संक्रमण से बचाव के लिए विभाग अलर्ट, बताए बचाव के उपाय
इन कर्मचारियों को नहीं दी जाएगी छुट्टी
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के दौरान अवकाश हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों का प्रशिक्षण नियत है, उन्हें अवकाश न दिया जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यकता अनुसार भवनों के मरम्मत का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निेर्दश दिए।
कलेक्टर ने इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कार्यों में निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शीघ्र कार्यादेश जारी करने और कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कोंडागांव (उत्तर) वन मंडलाधिकारी एन गुरुनाथन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें