Entertainment News : अक्सर अपने विवादित ब्यानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौट ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है,जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं। जैसा कि आप सब जानते है कि कंगना रनौत किसी को भी कुछ भी कहने से पीछे नहीं हटतीं। चाहे वो कोई भी हो, एक्ट्रेस उसके लिए अपने मन की बात बोल ही देती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार अनुराग कश्यप के साथ किया, जिन्होंने हाल ही में कंगना को लेकर बड़ा स्टेटमेंट दिया था।
अनुराग कश्यप ने कंगना को बताया था टफ एक्ट्रेस
दरअसल हाल ही में ‘हड्डी फिल्म’ की टीम ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत की जमकर तारीफ की थी। इस दौरान अनुराग कश्यप ने भी कंगना रनौत के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि कंगना टैलेंटेड हैं, मगर उनके साथ काम करना मुश्किल है। उन्होंने कंगना को टफ एक्ट्रेस बताया था। अब कंगना ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है, जो की चर्चा में आ गया है।
अनुराग कश्यप के बयान पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ये बात पर सब मानते हैं, लेफ्ट राइट दोनों विंग वाले। पहला कि मैं बहुत बदतमीज हूं। दूसरा कि मैं उग्र और अतिवादी भी हूं। मुझे वायलेंस पसंद है। और हिंसा को भी मैं बहुत पसंद हूं। तीसरा ये है कि मैं थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत जिद्दी हूं। चौछा कि मैं भयंकर वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस हूं। मतलब ग्रेट ऑफ ऑल टाइम्स टाइप वाली। इसको कहते हैं बैटमैन, वहीं हूं मै।’ जी हां, अनुराग कश्यप के तारीफ करने के बाद कंगना का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा। अपनी तारीफ सुनकर कंगना इतनी खुश हुई कि वो खुद को बैटमैन समझने लगी हैं।
कंगना का वर्क फ्रंट
कंगना रानौत के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में उनके अलावा राघव लॉरेंस भी नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘तेजस’ है, जो 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का टीजर अक्टूबर के शुरुआती दिनों में रिलीज होगा।वहीं उनकी होम प्रोडक्शन ‘एमरजेंसी’ भी दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।फिल्म की अभी से काफी चर्चा हो रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें