ऑटो डेस्क, तोपचंद। देश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार की वजह से ही होते हैं। इसी पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीड पर चालान काटती है। इसके लिए पुलिस सड़कों पर ओवर स्पीड कैमरा लगाकर रखती है। जिसका कई लोग शिकार बन जाते हैं। इसे बचाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप कैमरा कहाँ है पता लगा पाएंगे।
Waze: नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक
ये एक ऐसा ऐप है जो मैप और स्पीड कैमरा दोनों को डिटेक्ट कर सकता है. ये आपको स्पीड कैमरा के आने से पहले ही नोटिफिकेशन सेंड कर के आपको अलर्ट कर देता है कि आगे कैमरा आने वाला है. ऐप बनाने वाली कंपनी के मुताबिक, ये कैमरे के अलावा ऐप बंद सड़क, खुली सड़क और ट्रैफिक वाली सड़क की जानकारी भी दे सकता है.
ये ऐप एंड्रॉयड और IOS दोनों डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 रेटिंग मिली हुई है. इसके अलावा इसे अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं.
Radarbot: स्पीड कैमरा और जीपीएस
इस ऐप को भी एंड्रॉयड और IOS दोनों डिवाइस पर चलाया जा सकता है. ऊपर बताए ऐप की तरह इस ऐप पर भी स्पीड कैमरा को नेविगेट कर लेता है और आपको पहले ही नोटिफिकेशन भेज देता है. वेव ऐप और ये ऐप दोनों ही GPS पर चलते हैं और स्पीड कैमरा आने से पहले ही उन्हें ट्रैक करके नोटिफिकेशन भेजते हैं.
ये ऐप आपको सड़क पर ऐवरेज स्पीड की जानकारी भी दे सकता है. गुगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 रेटिंग मिली हुई है, इसके अलावा इसे अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं.
(Disclaimer : ऊपर बताए गए ऐप को लेकर जो डिटेल्स बताई गई हैं वो इन्हें बनाने वाली कंपनी के मुताबिक हैं. आप कार चलाते वक्त सावधानी बरतें और ध्यान से ही कार/ बाइक चलाएं.)
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें