तोपचंद, जांजगीर-चांपा। जांजगीर जिले के अकलतरा में मुंशी के साथ हुई लूट की घटना में मुंशी भी आरोपियों के साथ शामिल था। मुंशी ने कंपनी के पैसे गबन करने के लिए अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया। पुलिस ने 24 घंटे में इसका खुलासा कर दिया।
पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। बता दें कि, अकलतरा के मिनी माता चौक के पास व्यापारी व्यास राम कश्यप की ट्रेडिंग कंपनी है। उन्होंने मिनीमाता चौक में शर्मा किसान राईस मिल परिसर में किराए पर ऑफिस लिया है और कामकाज की देखरेख के लिए गांव के ही राखीराम कश्यप उम्र 30 वर्ष को मुंशी के काम में रखा है।
आरोपियों के साथ बनाया था प्लान
6 सितंबर को अकलतरा थाने में उपस्थित होकर राखीराम कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि अपने दुकान ट्रेडिंग कंपनी में वह 6 सितंबर की सुबह 9ः00 बजे दुकान खोल कर बैठा था। तभी सुबह 10ः45 पर दो व्यक्ति हेलमेट लगाकर ऑफिस अंदर घुस गए तथा कट्टा दिखाकर मिर्च पाउडर डालकर 6 लाख 60 हजार रुपए नगदी रकम को लूटकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विजय अग्रवाल तत्काल मौके पर पहुंच गए। जिले से निकलने वाले चारों तरफ घेरे बंदी करवा आरोपियों की तलाश शुरू की।
Read More: CG Police Transfer: थाना प्रभारियों समेत 31 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट
घटना का सीसीटीवी वायरल हुआ। प्रार्थी राखीराम कश्यप से बारीकी से पूछताछ किया गया। पर वह बार-बार बयान बदल रहा था। जिसके चलते घटना झूठी प्रतीत हुई और उससे सख्ती से पूछताछ की गई। तब उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मालिक व्यास कश्यप के पैसे को गबन करने के नियत से लूटपाट की घटना को अंजाम दिलवाना तथा प्लानिंग में साथ देने वाले अपने दो साथियों को 2 लाख 60 हजार रुपए देना और अपने पास 4 लाख रुपए घर में रखना बताएं। जिसे बरामद कर लिया। पुलिस ने प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 420 409 120 भी 177 182 भादवि जोड़ी है।
प्रकरण के दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपी राखी राम कश्यप को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें