बिलासपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में युवती 2 लाख की ठगी का शिकार हो गई। युवक ने फेसबुक में फ्रेंड बनाकर यूके से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर युवती को ठगी का शिकार बना लिया। सोशल मीडिया मीडिया पर अनजान से दोस्ती करना युवती को महंगा पड़ गया।
फेसबुक पर दोस्ती
मामला सीपत क्षेत्र है। यहां युवती की अनजान युवक से फेसबुक से दोस्ती हुई। दोनों ने बातचीत की इसके बाद लड़के ने मौका देखकर युवती को झांसे में फसाया। युवक ने उसे बताया कि वह यूके में रहता है और उसके नाम पर गिफ्ट भेजना वाला है उसने युवती का मोबाइल नंबर और एड्रेस भी ले लिया।
अनजान नंबर से व्हाट्सएप्प कॉल
इसके बाद युवती के पास अनजान नंबर से व्हाट्सएप्प कॉल आया। सामने वाले ने बताया कि DHL कोरियर कंपनी का कर्मचारी है। युवती से कहा कि आपके नाम से विदेश से गिफ्ट आया है, जो कि मुंबई एयरपोर्ट में फंस गया है। उसे बिलासपुर लाने के लिए कोरियर चार्ज के साथ ही कस्टम चार्ज भी लगेगा।
2 लाख ट्रांसफर करने के बाद हुआ ठगी का एहसास
युवती ने सामने वाले के कहने पर पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद से वह अलग-अलग बहाने से पैसे की डिमांड करता रहा। करीब दो लाख रुपए देने के बाद भी वह और पैसे मांगने लगा। तब युवती को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें