तोपचंद, जांजगीर-चांपा। जांजगीर-जिले में जहरीली शराब पीने से दो भाईयों समेत 3 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला मृतकों में से एक की पत्नी थी, जिसने पति को मारने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बनाया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि, पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। 4 अगस्त को परसाहीबाना के रहने वाले संजय, संत और जितेंद्र ने साथ मिलकर शराब पी थी। जिसके बाद तीनों की मौत हो गई। इस मामले की पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक संतकुमार साण्डे की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने शराब में जहर मिलाकर पीने के लिए पति को दिया था।
शराब की बोतल मृतक अकेले न पीकर अपने दो साथियों के साथ पी थी, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी जयंती साण्डे 44 साल और उसके प्रेमी प्रेम रत्नाकर 47 साल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि, 4 अगस्त को परसाहीबाना के रहने वाले संजय, संत और जितेंद्र ने साथ मिलकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ था कि, शराब में जहर मिला है।
पत्नी ने मिलाया था जहर
मृतक की पत्नी जयंती ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम संबंध ग्राम ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था। इसकी जानकारी मृतक संतकुमार साण्डे को भी थी। दोनों में विवाद और मारपीट होता था। इससे तंग आकर जयंती साण्डे और प्रेमसागर दोनों ने मिलकर संतकुमार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 4 अगस्त की सुबह 8 बजे संजय साण्डे, संत कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर मछली मारकर तीनों संजय के घर आये।
इस दौरान पत्नी ने घर में पहले से जहर मिलाकर रखी देशी शराब को पीने के लिए दे दिया। तीनों घर के पीछे आये और शराब पीने लगे। थोड़ी देर बाद तीनों पानी लाओ कहकर छटपटाने लगे, जिसके बाद सभी को सीएचसी अस्पताल अकलतरा लाया गया। यहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें