ट्रेन में बकरी लेकर चढ़ी औरत: TTE ने पकड़ा तो हंसने लगे लोग, देखें Video

woman carrying goat in train: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला ट्रेन में सफ़र करती दिखाई दे रही है, जिसके साथ ट्रेन में एक बकरी भी है. इसी दौरान टिकट परीक्षक (TTE) उससे पूछताछ करता है.

woman carrying goat in train: TTE जब पूछताछ कर रहे थे तभी महिला ने अपने टिकट के साथ दो अन्य टिकट भी दिखाई. एक अपने चार पैरों वाले दोस्त यानी बकरी के लिए और दूसरा एक आदमी के लिए जो उसके साथ था. टिकट दिखाते हुए महिला हंसती दिखाई दे रही है साथ ही वहां मौजूद लोग और TTE भी हंसते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Read More: Nabard Bank Recruitment : नाबार्ड बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने निकाली बंपर भर्ती, 23 सितम्बर के पहले करें आवेदन

लोग कर रहे कमेन्ट

वायरल वीडियो पर एक शख्स ने लिखा, “बकरी उसके लिए सिर्फ एक जानवर नहीं है. यह उसके परिवार का हिस्सा है और कोई भी परिवार के सदस्य के साथ इसी तरह व्यवहार करेगा; उन्हें समान रूप से समझें और उनके साथ व्यवहार करें! उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है! क्या गजब सोच है और बड़ा दिल है. उसकी मुस्कान सब कुछ कह देती है!” दूसरे ने कमेंट किया, “ईमानदारी पर अमीरी या गरीबी का लेबल नहीं लगता, यह दोनों के दिलों में समान रूप से चमकती है.”

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त