Amazon Sale : स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जाने कैसे उठा सकते है इसका लाभ

Amazon Sales 2023 ने अपने प्लेटफॉर्म पर Grand Onam Sale का आयोजन किया है जिसमें केरल के ग्राहकों को कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यहां से ग्राहक 1 सेम डे डिलीवरी का बेनिफिट ले सकते हैं और स्मार्टफोन समेत स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं। इस दौरान OnePlus, Samsung, realme, Xiaomi जैसे आदि ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Amazon Sales 2023 ग्राहकों को 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 18 महीने तक नो कॉस्ट EMI ऑफर दिया जाएगा। यह ऑफर स्मार्ट टीवी पर है। वहीं, अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही 12 महीने तक का नो कॉस्ट EMI विकल्प भी दिया जाएगा। यहां हम आपको टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस लिस्ट में हर बजट के फोन मौजूद हैं।

OnePlus 10R 5G: Amazon Sales 2023

<strong>OnePlus 10R 5G:</strong>

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है लेकिन इसे 18 फीसद डिस्काउंट के साथ 31,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हर महीने 1,536 रुपये देकर इस फोन को घर लाया जा सकता है। इसके साथ ही 29,750 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

realme Narzo 60 5G:Amazon Sales 2023

<strong>realme Narzo 60 5G: </strong>

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है लेकिन इसे 10 फीसद डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हर महीने 864 रुपये देकर इस फोन को घर लाया जा सकता है। इसके साथ ही 16,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Redmi 10 Power: Amazon Sales 2023

<strong>Redmi 10 Power: </strong>

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है लेकिन इसे 34 फीसद डिस्काउंट के साथ 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हर महीने 600 रुपये देकर इस फोन को घर लाया जा सकता है।

Samsung Galaxy Flip5 5G: Amazon Sales 2023

<strong>Samsung Galaxy Flip5 5G: </strong>

इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,02,999 रुपये है लेकिन इसे 3 फीसद डिस्काउंट के साथ 99,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हर महीने 4,167 रुपये देकर इस फोन को घर लाया जा सकता है। इसके साथ ही 61,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Lava Blaze 5G (8GB): Amazon Sales 2023

<strong>Lava Blaze 5G (8GB): </strong>

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है लेकिन इसे 21 फीसद डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हर महीने 624 रुपये देकर इस फोन को घर लाया जा सकता है। इसके साथ ही 12,200 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त