रायपुर, तोपचंद :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची हुई है. आगामी चुनवा को देखते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस राखी गई थी. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल भी मौजूद रहे.
CG Crime : चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की मासूम के साथ किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने छत्तीसगढ़ में चुनाव की निर्वाचन तैयारियों पर कहा-
छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक छटा से भरा हुआ है. यहां का वातावरण सुंदर है. आगामी चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जानकारी के बारे में राजीव कुमार ने कहा कि सभी वोटर्स आगे निकले इस बात के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. पिछले दो दिनों से निर्वाचन आयोग ने जो बैठके की है.. हमने सभी राजनीतिक दलों के साथ मुलाकात की है. पुलिस , प्रशासन के अधीकरियो से भी बातचीत हुई है…
रजिस्ट्रेशन फार्म और प्रचार मटेरियल को लेकर कहा
हमे जानकारी मिली है कि रजिस्ट्रेशन फार्म में कुछ दिक्कतें है. उसमे जल्दी से जल्द सुधार किया जायेगा। प्रक्रिया में समय ज्यादा लग रहा है उस सुझाव पर भी ध्यान देंगे। प्रचार मटेरियल को लेकर भी पार्टियों में कुछ रियायत मांगी है एक गाड़ी के जरिये पूरे प्रदेश के कोने कोने के प्रचार सामग्री भेजना मुश्किल है याने की जो पार्टियों के पास आता है उसको पूरे प्रदेश में भेजने के लिए एक गाड़ी ही उपलब्ध कराई जाती है जिससे तय समय पर सामग्री नही पहुच पाती. राजनीतिक दलों ने गाड़ी की अनुमति बढ़ाने का आग्रह किया था। उनके अनुसार वाहन सामग्री वितरण के लिए एक गाड़ी प्रर्याप्त नहीं है। राजीव कुमार ने बताया कि हमने 4 वाहन उपयोग की अनुमति दे दी है।
Election 2023 Update : आम आदमी पार्टी ने की MP-CG में सह-प्रभारी की नियुक्ति
प्रदेश में कितने पोलिंग सेंटर ?
24109 पोलिंग सेंटर है,
एक बूथ पर एवरेज वोटर की संख्या 815 है…
अर्बन एरिया – 4853
आदर्श मतदान केंद्र 450 – .
महिला संगवारी बूथ – 950
कब होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
राजीव कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और विलोपित कराने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई थी। बिना आवेदन के किसी का नाम नहीं हटेगा। मृत्यु के प्रकरणों में प्रमाण पत्र देना होगा। राजनीतिक दलों की मांग पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2 अक्टूबर 2023 को होगा। अभी तक 31 अगस्त की समय सीमा तय था। मतदाता सूची के लिए अब 11 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
चुनवा के मद्देनजर 105 चेक पोस्ट
सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की 23 चेक पोस्ट, आबकारी 31 सहित कुल 105 चेकपोस्ट हैं। सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था करने को कहा है। विभिन्न एजेंसियाें को एक दूसरे के साथ समन्वय के साथ काम करने और सूचनाओं के अदान- प्रादन के निर्देश दिए गए हैं। सभी कलेक्टर और एसपी को साफ निर्देश दिया गया है कि सभी चेकपोस्ट पर विशेष ध्यान रखेंगे।
संविदा कर्मचारी को लेकर क्या कहा ?
इस बात को आज साफ़ कर दिया गया है की संविदा कर्मचारी चुनाव के कार्य में नहीं लेंगे।
एयरपोर्ट और हैलीपैड में होगी चेकिंग
बहुत सारी निजी एयरपोर्ट और हैलीपैड हैं। सभी स्थानों पर चेंकिंग होगी। यह निर्देश प्रशासन को दिया गया है। यह एसओपी जारी की जा रही है। विमानों की पूरी सूचना आयोग और जांच एजेंसियों को दी जाएगी। यह भी निर्देश दिया गया है कि छोटे-छोटे लोगों को पकड़कर खानापूर्ति न हो। एसलबीसी और आरबीआई को निर्देश दिया गया है कि उनकी कैश वैन घुमती है, ऐसी सूचना मिलती थी कि कभी- कभी ऐसे ऐसे वाहनों के उपयोग की शिकायत मिली है। इसको लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें