तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सेल्स मैनेजर ने अपने कमरे के वेंटीलेशन में गमछा बांधकर फांसी लगा लिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं, पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के भाटागांव स्थित पानी टंकी के पास संजय कदम अपनी पत्नी नीलू कदम के साथ रहता था। दोनों ने लव मैरिज किया है। मंगलवार की शाम 5 बजे संजय ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। पड़ोसियों की मदद से पत्नी ने लाश को नीचे उतारा और चंगोराभाठा के एक निजी अस्पताल लेकर आ गईं। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लाश के गले में किसी भी प्रकार का कोई कपड़े का निशान नहीं है। उसने फांसी नहीं लगाई है बल्कि उसे मारा गया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिजनों ंने कहा कि डेढ़ साल पहले एक एक्सीडेंट हुआ था, जिससे संजय का एक हाथ पूरी तरह काम करना बंद कर चुका था। वो कैसे वेंटिलेशन की ऊंचाई पर चढ़कर फंदा बांध सकता है। उसके गले में निशान भी नहीं है। उसकी पत्नी के साथ उसका झगड़ा होता था और पत्नी घरवालों का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देती थी। उन्होंने जांच की मांग की है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें