तोपचंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरु कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगवाने शुरु किए है। विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक दावेदारों से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 17 अगस्त से आवेदन फॉर्म लेने और 22 अगस्त तक जमा करने की अंतिम तिथि तय की है।
समर्थकों के साथ पहुंचे जालान
इसी क्रम में सोमवार को पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान ने भी दावेदारी का ताल ठोक दिया है। राकेश जालान ने कोटा विधानसभा से चुनाव की दावेदारी की है, जिसके लिए उन्होंने पेंड्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास को अपना आवेदन सौंप दिया है। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी पवन सुल्तानिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सरदार, ऐल्डरमैन मदन सोनी, शारदा चरण पसारी, जेलेश सिंह, विद्या राठौर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
बता दें कि पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान कोटा विधानसभा प्रत्याशियों में युवा चेहरा है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का कहना है कि, राकेश जालान ने अपने कार्यकाल में पेंड्रा नगर का चहुमुखी विकास किया है। बीते 3 साल में उन्होंने पेंड्रा नगर में 30 करोड़ से अधिक के कार्य कराकर नगर को एक नई पहचान दिलाई हैं। बहुत कम समय में अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे करते हुए उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि, जब वे नगर पंचायत अध्यक्ष बने थे तब से ही नगर की जनता उन्हें कोटा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में देखना चाहती हैं। कांग्रेस पार्टी के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा से राजनीति में युवा वर्ग को आगे लाए हैं। अगर पार्टी इस युवा चेहरे पर अपना दाव लगाती है तो निश्चित ही कोटा विधानसभा में इस बार कांग्रेस का परचम लहराएगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें