फोन क्यों हो जाता है ओवरहीट? संभल जाइए वरना कभी भी हो सकता है धमाका!

Why does the phone get overheated : फोन में ओवरहीटिंग वैसे तो कई कारणों से होती है लेकिन उनमें से सबसे बड़ा कारण जो सामने आया है वो है आपको फोन में मोटा कवर लगा होना. इसके साथ ही कवर के अंदर कई तरह की चीजों का रखा होना. दरअसल जब फोन गर्म होता है तो उसमें से हवा पास होने के लिए कोई स्पेस नहीं मिल पाता है जिससे फोन ज्यादा गर्म हो जाता है और ब्लास्ट भी हो सकता है.

फोन क्यों हो जाता है ओवरहीट

-फोन के ओवरहीट होने की परेशानी में से एक सबसे बड़ा कारण है फोन का कवर मोटा होना या फोन के कवर में पैसे, एटीएम कार्ड, मेट्रो कार्ड या चाबी का रखा होना.

-किसी दूसरी कंपनी के चार्जर का इस्तेमाल करना या किसी लोकल चार्जर से फोन को चार्ज करना आपके फोन को हीटेड कर देता है जिसके बाद फोन में ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है.

-फोन को ज्यादा देर तक धूप में इस्तेमाल करने से बचें कई बार टेंपरेचर ज्यादा गर्म होने के वजह से आपका फोन गर्म हो सकता है.

-फोन को चार्ज पर लगाकर गेमिंग या किसी भी तरह से इस्तेमाल करने से बचें. दरअसल फोन को जब ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो फोन हीट हो जाता है और अगर आप उसे चार्जिंग के दौरान भी इस्तेमाल करते हैं तो इसमें फोन के ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है.

-फोन को चार्ज करते टाइम कोशिश करें कि आप उसका कवर हटा दें या कवर में रखी चीजें जैसे चाबी, कार्ड आदि को निकाल कर अलग रख दें.

-जिन गेमिंग ऐप्स को फोन सपोर्ट नहीं करता है उन्हें फोन इंस्टॉल करने से बचें और घंटो तक फोन में गेम ना खेलें इससे फोन में हीटिंग की परेशानी आने लगती है.

आपके फ़ोन को ज़्यादा गरम होने से बचाने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

-गर्म मौसम में अपने फ़ोन का अधिक उपयोग करने से बचें। यदि आपको गर्म मौसम में अपने फोन का उपयोग करना ही है, तो इसे ठंडा होने के लिए ब्रेक लें।

-अपने फ़ोन को सीधी धूप में न छोड़ें। भले ही यह उपयोग में न हो, सूरज की किरणें इसे गर्म कर सकती हैं।

-अपने फोन का उपयोग करते समय उसे चार्ज न करें। यदि आपको अपना फ़ोन चार्ज करना ही है, तो पहले उसे ठंडा होने दें।

-अप्रयुक्त ऐप्स बंद करें. पृष्ठभूमि में चल रहे ऐप्स प्रोसेसिंग पावर का उपयोग कर सकते हैं और आपके फ़ोन को ज़्यादा गरम कर सकते हैं।

-अपने फ़ोन के सॉफ़्टवेयर को अद्यतन रखें. सॉफ़्टवेयर अपडेट में अक्सर बग फिक्स शामिल होते हैं जो ओवरहीटिंग को रोकने में मदद कर सकते हैं।

-अपनी बैटरी का ख्याल रखें. अपनी बैटरी को बहुत कम चलने देने या ज़्यादा गर्म होने देने से बचें।

-इन युक्तियों का पालन करके, आप अपने फोन को ज़्यादा गरम होने से बचाने और उसके आंतरिक घटकों को नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त