CG में दिग्गज नेताओं के दौरे से बढ़ेगा पॉलिटिक्ल टेंपरेचर, इस दिन अमित शाह, राहुल गांधी और खड़गे आ रहे है छत्तीसगढ़

Amit Shah and Rahul Gandhi will come to Chhattisgarh : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही प्रदेश में अब पॉलिटिकल पारा हाई हो रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर बयानबाजी कर रही है। तो वही केंद्र के बड़े नेता जो छत्तीसगढ़ में होंगे। जाहिर सी बात है बयान भी बड़े होंगे और मुद्दा भी। ऐसे में अपनी-अपनी पार्टी को चुनावी मंत्र देने अमित शाह , राहुल गांधी , मलिकार्जुन खड़गे और वेणुगोपाल जैसे बड़े नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

अमित शाह कब आएंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर?

वैसे तो अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजनीती की पल पल की अपडेट रखे हुए है और बार बार यहाँ का दौरा भी कर रहे है. ऐसे में अब फिर आने वाले 20 अगस्त को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर दौरे पर रहेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनजातीय मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह इस दिन बीजेपी के नेताओं के साथ पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे किस दिन आ रहे है छत्तीसगढ़ ?

Lok Sabha to take up no-confidence motion on August 8; Kharge seeks  appointment with President to raise Manipur issue : The Tribune India

बीते 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ के जांजगीर में कांग्रेस ने भरोसे का सम्मलेन किया था जिसमे मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे हुए थे. पार्टी अध्यक्ष होने के नाते भी मल्लिकार्जुन खड़गे अपने लोगों में नै ऊर्जा भरने आरहे है. अब 26 अगस्त को महासमुंद दौरा प्रस्तावित है।

राहुल गाँधी और केसी वेणुगोपाल किस दिन आ रहे है छत्तीसगढ़ ?

Steering Wayanad Move, Swaying Big Decisions: How Venugopal Became Rahul  Gandhi's 'Most Trusted' Aide - News18

कांग्रेस इस बार किसी भी तरह से कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है जिससे उन्हें किसी भी क्षेत्र में वोटो से मार खानी पड़े. अब ऐसे में जहाँ मोदी की एंट्री से छत्तीसगढ़ में भाजप को एक बड़ा बैक सपोर्ट मिला तो वही राहुल के आने से कांग्रेस फिर से बड़े स्तर पर भाजपा पर निशाना साधेगी। ऐसे में 2 सितंबर को राहुल गांधी और 19 सितम्बर को केसी वेणुगोपाल का छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त