
हेल्थ डेस्क, तोपचंद : Covid New Variant Eris : कोरोना फिर नए वैरिएंट के साथ वापस आ चुका है। इस वक्त ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ‘एरिस’ तेजी से पैर पसार रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरिस ब्रिटेन में उम्रदराज लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की वजह बन रहा है। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे लेकर पैनिक करने की जरूरत नहीं है। इस वक्त मामले बढ़ने की वजह पिछले इन्फेक्शन या फिर वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी का कमजोर होना हो सकता है। इसलिए इस नए वेरिएंट से लड़ने के लिए बूस्टर शॉट्स बेहद जरूरी हैं।
10 जुलाई से शुरू होने वाले हफ्ते में ब्रिटेन के लगभग 11.8 फीसदी कोविड मामलों की पहचान एरिस संक्रमण के रूप में की गई थी. ताजा डेटा से पता चलता है कि यह आंकड़ा सभी मामलों के चिंताजनक 14.6 फीसदी तक पहुंच गया है. इसके कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने निगरानी के लिए वैरिएंट की अपनी सूची में ईजी.5.1 जोड़ लिया है.
नए स्ट्रेन पर ध्यान रख रहा WHO
हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, एरिस को 3 जुलाई को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोविड के नए वेरिएंट के तौर पर पहचाना गया था. तभी से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नए स्ट्रेन पर ध्यान रखना शुरू कर दिया था. फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि नया वेरिएंट अधिक गंभीर है क्योंकि यूकेएचएसए के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि यह अब देश के सभी कोविड मामलों का 14.6 प्रतिशत है.
एरिस के लक्षण
हेल्थ स्टडी के अनुसार, इस वेरिएंट के मुख्य लक्षण ओमीक्रोन के समान हैं। जैसे गगले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, छींक आना, सूखी खांसी, सिरदर्द, कफ वाली खांसी, मांसपेशियों में दर्द और गंध आने की क्षमता का प्रभावित होना। हालांकि सांस लेने में तकलीफ, महक न आना और बुखार अब मुख्य लक्षण नहीं हैं। मेलऑनलाइन से बात करते हुए, वारविक यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर लॉरेंस यंग ने कहा कि मामलों में वृद्धि हाल के भयावह मौसम के कारण हो सकती है।
ऐसे करें बचाव
कोरोना के किसी भी वेरिएंट से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है स्वच्छता के नियमों का पालन करना और लक्षण दिखने पर सामाजिक दूरी बनाना. वायरस के प्रसार को कम करने के लिए सतर्क रहना और आवश्यक सावधानियों का पालन करना जरूरी है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें