एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता जया प्रदा को कई साल पुराने एक मामले में चेन्नई की एक अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। सजा के साथ-साथ उन पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला अभिनेत्री के बिजनेस पार्टनर राम कुमार और राजा बाबू पर भी लागू होता है, जिन्हें भी मामले में दोषी पाया गया था।
आखिर क्या था मामला?
इस केस में कर्मचारियों का थियेटर प्रबंधन ने भुगतान नहीं किया था। जिसके बाद कर्मचारियों ने प्रबंधन और अदाकारा जया प्रदा पर केस दर्ज करवा दिया था। इस पर अदाकारा ने स्टाफ को पूरी सैलरी देने का वादा भी किया और साथ ही केस रद्द किए जाने की याचिका भी डाली थी।
जिस पर लेबर गर्वनमेंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के वकील ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। सालों से चल रहे इस केस पर आखिरकार सुनवाई के बाद अदालत ने अदाकारा को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही उन्हें प्रत्येक कर्मचारी को 5,000 रुपये का जुर्माना भी भरने के आदेश दिए हैं।
जया प्रदा का फिल्मी करियर
70 और 80 के दशक में हिंदी और साउथ सिनेमा में जया प्रदा का जलवा देखने को मिलता था। वह अपने समय की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक रहीं। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा काम जीतेंद्र और अमिताभ बच्चन के साथ किया था। वह ‘तोहफा’, ‘मां’, ‘शराबी’, ‘सरगम’, ‘आज का अर्जुन’, ‘घर घर की कहानी’, ‘संजोग’, ‘मकसद’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें