CG News: 50 लाख का गांजा पकड़ाया, दुर्ग का आरोपी गिरफ्तार

तोपचंद, महासमुंद: Ganja worth 50 lakhs seized in CG: छत्तीसगढ़ में पुलिस लगातार गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस ने आज होण्डा सिटी कार से 50 लाख का गांजा तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 200 किलो गांजा जब्त किया है.

Ganja worth 50 lakhs seized in CG: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिघोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र है का है. दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगढ़ ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप जा‌ने वाली है. सूचना पर सिघोड़ा पुलिस NH-53 पर नाकाबंदी कर जाँच कर रही थी. इसी दौरान ओडिशा की तरफ से एक होण्डा सिटी कार को पुलिस ने रोका और जांच की तो कार में 8 प्लास्टिक की बोरियों में 200 किलो गांजा मिला.

Read More: Gadar 2 Leaked Online : रिलीज़ होने के कुछ घंटों में ही लीक हुई फिल्म ‘गदर 2’, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका, इन जगहों से हो रहा डाउनलोड

गांजे की कीमत 50 लाख रुपये है. पुलिस ने कार चालक दीपक साहू, निवासी दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये गांजा दुर्ग ले जा रहा था. इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त