तोपचंद, बिलासपुर। बिलासपुर जिले में नौकरी लगाने के नाम पर 21 युवाओं से 1 करोड़ से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी बर्खास्त आरक्षक ने इन युवाओं को पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर झांसे में लिया था। पीड़ितों ने इसकी शिकायत आईजी से की थी। आरोपी फरार बताया जा है।
वहीं आरोपी बर्खास्त आरक्षक ने पूर्व में भी ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसमें वह कई बार जेल में रह चुका है। जिसके चलते उसे बर्खास्त कर दिया गया था।
क्या है पूरा मामला?
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मस्तूरी के जयरामनगर निवासी 24 वर्षीय महेश पाल पिता गेंदराम पाल की पहचान पुलिस लाइन निवासी आरक्षक पंकज शुक्ला से हुई। पंकज शुक्ला ने उसे बताया कि वह आईजी कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ है। आरोपी ने डीजीपी कोटा के तहत उसकी नौकरी पुलिस विभाग में लगवाने का झांसा दिया। जिस पर महेश पाल सहित 21 लोगों ने अलग-अलग किस्तों में आरोपी आरक्षक को 1 करोड़ 13 लाख रुपए दिए। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाया।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
पीड़ितों ने बताया कि आरक्षक पंकज शुक्ला के अलावा उसका जीजा रमाशंकर पांडेय उर्फ राजा भी इस काम में संलिप्त है। आरोपी ने पूर्व में ( जून, 2022) एक युवक को जॉइनिंग लेटर भी दे दिया। जिसे लेकर युवक ऑफिस पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में गिरफ्तारी भी आरक्षक पंकज शुक्ला की हुई। जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। पीड़ित ने ठगी का एहसास होने पर इसकी शिकायत आईजी आनंद छाबड़ा से की। आईजी के निर्देश पर बर्खास्त आरक्षक पंकज शुक्ला व उसके जीजा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
इन युवकों से लिए इतने पैसे
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बर्खास्त आरक्षक पंकज शुक्ला ने महेश पाल से 8 लाख, किशन पाल से 8 लाख, टिकेश्वर पास से 8 लाख, रोहित तिवारी से 3 लाख, सुरेश पाल से 8 लाख, हिंसाराम निर्मलकर से 16 लाख, दिनेश कुमार पाण्डेय से साढ़े 6 लाख, त्रिलोकी सिंह मार्काे से ढाई लाख, सुरेश कश्यप से 3 लाख, मोतीलाल मिश्रा से 6 लाख, रामचन्द्र उपाध्याय से 6 लाख, अभिजीत सिंह से 5 लाख, भीमसेन राठौर से 3 लाख, वेदप्रकाश मिश्रा से 3 लाख, गणेश पाल से 4 लाख, नरेंद्र कुमार साहू से 7 लाख, बिपिन प्रकाश मिश्रा से 3 लाख, विरेंद्र त्रिपाठी से 3 लाख, रवि पाठक से 3 लाख और विनोद मिश्रा से 3 लाख रुपए पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें